Karnal News: करनाल में खड़े ट्रक से टकराई बाइक, युवक की मौत

0
220
करनाल में खड़े ट्रक से टकराई बाइक, युवक की मौत
करनाल में खड़े ट्रक से टकराई बाइक, युवक की मौत

Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के करनाल में गगसीना गांव के पास एक बाइक ट्रक से टकरा गई। बाइक सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक अपनी मौसी के बेटे के साथ खेत से घर लौट रहा था। आरोप है कि ट्रक खराब हालत में खड़ा था और ट्रक चालक ने कोई रिफ्लेक्टर भी नहीं लगाया था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। गांव गगसीना निवासी आजाद और उसके बुआ का लड़का अटावाला निवासी कुलदीप बीती रात करीब साढ़े नौ बजे बाइक पर खेत से घर लौट रहे थे। आजाद का बड़ा भाई कुलदीप भी दूसरी बाइक पर उनके पीछे-पीछे आ रहा था। कुलदीप और आजाद स्प्लेंडर बाइक पर सवार थे। जैसे ही वे गांव के पास पहुंचे तो सड़क पर एक ट्रक खराब हालत में खड़ा था। इस ट्रक में न तो लाइट जल रही थी और न ही कोई चेतावनी संकेत था। मृतक के भाई कुलदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि सामने से वाहन आ रहे थे और उनकी लाइट के कारण आगे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। ट्रक चालक ने कोई रिफ्लेक्टर भी नहीं लगाया था। जिसके कारण आजाद की बाइक सीधे ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि आजाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोग जमा हो गए और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मुनक थाने के हेड कांस्टेबल बोहड़ सिंह ने बताया कि बाइक की टक्कर ट्रक से हुई है। एक युवक आजाद की मौके पर ही मौत हो गई और कुलदीप घायल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।