Jind News : जींद में बीच सड़क खड़े सांड से टकराई बाइक, युवक की मौके पर मौत

0
153
जींद में बीच सड़क खड़े सांड से टकराई बाइक, युवक की मौके पर मौत
जींद में बीच सड़क खड़े सांड से टकराई बाइक, युवक की मौके पर मौत

Jind News (आज समाज) : हरियाणा में जींद के सफीदों में सड़क के बीच खड़े सांड से बाइक टकरा गई। जिसमें युवक की मौत हो गई। हादसा असंध रोड पर हुआ। मृतक की पहचान सफीदों के वार्ड एक निवासी विशाल (27) के रूप में हुई है। विशाल दनौली गांव के पास स्थित एक हैचरी में काम करता था। रात को वह हैचरी से बाइक पर अपने घर पर लौट रहा था। जैसे ही वह सफीदों-असंध सड़क मार्ग पर स्थित पाजू मोड़ के पास पहुंचा तो उसकी बाइक आगे एक दम से सांड आ गया। वाहनों की लाइट में विशाल को सांड नहीं दिखा और उसकी बाइक की टक्कर सांड के साथ हो गई। टक्कर लगते ही विशाल बाइक सहित सड़क पर आ गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर काफी तादाद में राहगीर जमा हो गए और किसी ने घटना की सूचना पुलिस व परिजनों को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सफीदों के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।