How We Can Save Bijli Bill, (आज समाज): खासकर भीषण गर्मी के मौसम में इन दिनों घरों में एयर कंडीशनर (एसी) पूरा दिन और रात भर चलते हैं और इस वजह से बिजली का बिल एकदम काफी ज्यादा आने लगता है। उमस भरी गर्मी में एसी बंद कर दें तो पसीने से भीग जाते हैं, ऐसे में एसी को बंद भी नहीं किया जा सकता है। बिजली का बिल बढ़ना लाजिमी है। लकिन, अब आपको चिंता की कोई जरुरत नहीं है। हम यहां आपको एसी चलाने के कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जिससे बिजली बिल कम हो सकता है।

बेहतर कूलिंग के लिए रखें टेंपरेचर का ध्यान

एयर कंडीशनर से बेहतर कूलिंग के लिए हमेशा टेंपरेचर का ध्यान रखना चाहिए। कई लोग एसी को 18 या 20 पर चलाते हैं, जिसकी वजह से बिजली बिल काफी अधिक आना शुरू हो जाता है। ऐसे में आप चाहें तो 24 या 25 डिग्री पर टेंपरेचर को सेट कर सकते हैं।

करें इन्वर्टर एसी का इस्तेमाल

अगर आपके घर में नॉर्मल एसी है, तो अब से आप इन्वर्टर एसी का इस्तेमाल करें। इससे आपको कई फायदे होंगे, पहला यह कि आपका बिजली बिल कम आएगा और कूलिंग भी आपको जबरदस्त मिलेगी। कंपनियों का भी कहना है कि इन्वर्टर एसी का इस्तेमाल करने से 15 से 25 परसेंट तक की बिजली बिल की बचत हो सकती है।

रूम के अंदर न आने दें धूप

यह तो हम सभी जानते हैं कि अउ कमरे को कुछ ही देर में एकदम चिल्ड कर देता है, लेकिन अगर किसी खिड़की या दरवाजे से धूप अंदर आती रहेगी, तो आपका रूम जल्दी ठंडा नहीं होगा और कमरा भी तेजी से गर्म होगा। इसलिए कमरे में धूप आने से रोके। क्योंकि, रूम में धूप आएगी तो एयर कंडीशनर रूम को ठंडा नहीं कर पाएगा और फिर ज्यादा देर तक अउ चलाने से आपका बिजली बिल भी अधिक आएगा।

एसी चलाने के साथ ही फैन का यूज भी करें

बिजली बिल बचाने के लिए एसी चलाने के साथ ही फैन का यूज भी कर सकते हैं। इस तरह आपका रूम भी जल्दी ठंडा होगा इससे अउ की हवा पूरे कमरे में सकुर्लेट होगी। कम करने के लिए आप फैन का यूज भी कर सकते हैं। अउ से बेहतर कूलिंग पाने के लिए टेंपरेचर कम करने की बजाए अपने कमरे का फैन आॅन कर लें। इससे अउ की हवा फैन और एसी दोनों साथ में चलाने से थोड़ी देर में पूरा रूम ठंडा हो जाएगा, फिर देर तक अउ चलाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।