Aaj Samaj (आज समाज), Bijli Andolan, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
आम आदमी पार्टी की ओर से 9 जुलाई को पूरे हरियाणा प्रदेश में बिजली आंदोलन शुरू किया जाएगा । उपरोक्त जानकारी देते हुए आप पार्टी युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष यादव ने बताया कि पंजाब और दिल्ली में 24 घंटे बिजली फ्री मिल रही है जबकि हरियाणा में पैसे देकर भी बिजली नहीं मिल रही है ।

इस व्यवस्था को बदलने के लिए आम आदमी पार्टी पूरे हरियाणा प्रदेश में एक बिजली आंदोलन करेगी जिसकी शुरुआत 9 जुलाई को राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम श्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के सीएम भगवंत मान हरियाणा में पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम से करेंगे ।

उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी की ओर से गत दिवस वीरवार को चण्डीगढ़ में हरियाणा के बिजली संकट को लेकर एक प्रेसवार्ता हुई जिसमें आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढ़ाडा, प्रचार समिति अध्यक्ष डॉक्टर अशोक तंवर एवं राष्ट्रीय संयुक्त सचिव चौधरी निर्मल सिंह विशेष रूप से शामिल हुए।

आगे बोलते हुए युवा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. मनीष यादव ने बताया कि खट्टर सरकार बिजली समस्या को लेकर प्रदेश में कुछ भी नहीं कर रही है जिससे पूरे हरियाणा के लोग, गृहणी, किसान, दुकानदार और उद्योगपति सभी परेशान हैं। बिजली की समस्या से सभी के दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। आम आदमी पार्टी का नारा है “नो कट नो बिल, 24 घंटे फ्री बिजली”

7 घंटे लग रहे हैं बिजली के कट

उन्होंने कहा कि 1963 में 3 लाख 11 हजार बिजली उपभोक्ता हरियाणा में होते थे, आज 75 लाख से भी ज्यादा बिजली उपभोक्ता है परंतु बिजली जनरेट करने के लिए कोई भी काम नहीं हुआ है । नौ साल में बिजली की खपत बढ़ते-बढ़ते दो करोड़ 63 लाख यूनिट प्रतिदिन पहुंच गई है लेकिन हरियाणा सरकार लगातार मांग को पूरा करने में असमर्थ है। खट्टर सरकार ने अदानी को फायदा पहुंचाने के लिए अप्रैल में 11.55 रूपये प्रति यूनिट, मई में 8.13 रू प्रति यूनिट और जून में 7.30 रू प्रति यूनिट की दर से महंगी बिजली खरीदी है जबकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार 2008 के समझौते के हिसाब से बिजली खरीदनी चाहिए थी ‌। प्रदेश में 7-7 घंटे तक बिजली के कट लग रहे हैं और कई महीनों से लोगों को ट्यूबवेल के कनेक्शन भी नहीं मिल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में चलाए जा रहे बिजली आंदोलन के अंतर्गत आम आदमी पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गांव-गांव और गली-गली में जाएंगे और बिजली से संबंधित लोगों की समस्याएं सुनकर उसका निवारण करवाएंगे।

यह भी पढ़ें : Karnal Suicide Case : नहर में कूदकर सुसाइड कर रहा हूं, वीडियो बनाकर भाई के पास भेजी

यह भी पढ़ें : Mahendragarh Government Women’s College : महिला कॉलेज की छात्राओं ने विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में लहराया परचम

Connect With Us: Twitter Facebook