Aaj Samaj (आज समाज),Bijli Aandolan By AAP,पानीपत : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ के नेतृत्व में शुक्रवार को पानीपत ग्रामीण हलके के गांव गढ सरनाई, बराना, पलेहडी, बबैल, कुटानी व राजाखेड़ी मे आप द्वारा चलाये जा रहे बिजली आंदोलन के तहत जन संपर्क अभियान चलाया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष राकेश चुघ व उनकी टीम ने गांव की चौपालों, चौकों, घरों व दुकानों में जाकर ग्रामीणों को बिजली के बिलों को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई।
- आप जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने अपनी टीम के साथ ग्रामीणों को दी बिजली के बिलों को लेकर जानकारी
- दिल्ली व पंजाब राज्यों की तर्ज पर हरियाणा की जनता को भी मिलनी चाहिये फ्री बिजली : राकेश चुघ
हरियाणा की जनता भी फ्री बिजली पाने की हकदार
राकेश चुघ ने बताया कि हरियाणा के साथ लगते दिल्ली व पंजाब में लोगों को घरों की बिजली फ्री दी जा रही है और लोगों के बिजली के बिल जीरो आते है लेकिन हरियाणा में सरकार द्वारा सस्ती बिजली खरीद कर महंगी बिजली लोगों को दी जा रही है। इससे एक गरीब व आम परिवार का बिजली का बिल भी हजारों में आता है। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली व पंजाब में फ्री बिजली दी जा रही है तो हरियाणा के लोगों को इतनी महंगी बिजली क्यों दी जा रही है। हरियाणा की जनता भी फ्री बिजली पाने की हकदार है। राकेश चुघ ने दावा किया कि हरियाणा में भी आप की सरकार बनने पर लोगों को घरों की फ्री बिजली दी जाएगी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रधान कृष्ण मलिक, नीलम परणामी व दीपक बगा आदि मौजूद रहे।
- Jammu-Kashmir Terrorism News: एलओसी पर 23 साल बाद अफगान आतंकी गिरफ्तार, पाकिस्तान ने रेकी के लिए भेजा था
- Har Ghar Tiranga Abhiyan: 13 से 15 अगस्त तक देशभर में मनेगा ‘हर घर तिरंगा’, उपराष्ट्रपति ने रैली को दिखाई हरी झंडी
- 15 August Special: 15 अगस्त को 5 और देश भी मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस, भारत की आजादी की 76वीं वर्षगांठ, 77वां दिवस