Bihar Buxar News, (आज समाज), पटना: अब मगध एक्सप्रेस चलते-चलते 2 भागों में बंट गई है। ट्रेन दिल्ली से इस्लामपुर जा रही थी और बिहार के बक्सर में टुनिगंज रेलवे स्टेशन से थोड़ा आगे ट्रेन 2 हिस्सों में बंटी। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने घटना की पुष्टि की है। जानकारी मिलते ही रेलवे के सीनियर अधिकारी मौके पर रवाना हो गए।

यह बताई गई हादसे की वजह

आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि मगध एक्सप्रेस की प्रेशर पाइप पोलिंग टूटने से ट्रेन दो भागों में बंटी है। इंजन से कुछ कोच पीछे अलग हो गए। उन्होंने बताया कि तकनीकी समस्या दूर करने के बाद ट्रेन को फिर रवाना कर दिया गया है।

पायलट की होशियारी से टला हादसा

घटना के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। हादसा जब हुआ, यात्री ट्रेन के अंदर घबरा गए। हालांकि राहत की बात यह है कि इसमें किसी भी तरह के जानमाल की नुकसान की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि लोको पायलट की होशियारी से हादसा टला है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ऐसा हादसा उत्तर प्रदेश में हुआ था।