Bihar Saran Crime: बिहार में अब तिहरा हत्याकांड, सारण जिले में दो बेटियों सहित पिता की हत्या, मां गभीर

0
237
Bihar Saran Crime बिहार में अब तिहरा हत्याकांड, सारण जिले में दो बेटियों सहित पिता की हत्या, मां गभीर
Bihar Saran Crime : बिहार में अब तिहरा हत्याकांड, सारण जिले में दो बेटियों सहित पिता की हत्या, मां गभीर

Tipple Murder In Saran Bihar, (आज समाज), पटना: बिहार के दरभंगा में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या के 24 के भीतर अब सारण जिले में दो बेटियों सहित उनके पिता की हत्या का मामला समाने आया है। वहीं हत्यारों ने मां को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वारदात का कारण प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है।

वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल

घटना सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के धनाडीह गांव में कल देर रात लगभग करीब दो बजे की है। भोजपुरी स्टार खेसारी लाल का भी यही गांव है। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मामले में संलिप्त दो आरोपी गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि तीन लोगों के हत्या हुई है और मामले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ चल रही है। स्पीडी ट्रायल के तहत दोनों को सजा दिलवाई जाएगी। साथ ही घटनास्थल से दूर कुएं से चाकू जब्त किया है।