Bihar Saharsa News: बिहार के सहरसा में अब पुलिया ढही

0
153
Bihar Saharsa News बिहार के सहरसा में अब पुलिया ढही
Bihar Saharsa News : बिहार के सहरसा में अब पुलिया ढही

Bridge Collapse At Saharsa, Bihar, (आज समाज), पटना: बिहार में पुल गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा घटना सहरसा के महिषी प्रखंड अंतर्गत कुंदह पंचायत स्थित प्राणपुर एनएच 17 की है। यहां बलिया-सिमर जाने वाली सड़क में बनी पुलिया कोसी नदी के तेज बहाव के कारण ध्वस्त हो गई। घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। गनीमत रही कि हादसे के दौरान पुलिया से कोई आवागमन नहीं कर रहा था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

2010 में बनवाई गई थी पुलिया

बिहार सरकार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) कोटे से मंत्री बने रत्नेश सादा के गृह पंचायत में ग्रामीण कार्य विभाग ने 2010 में यह पुिलया बनवाई थी। इलाके के लोगों ने बताया कि यह पुलिया महिषी प्रखंड के बलिया सिमर, कुंदह और नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के डरहार एवम सतौर को जोड़ती थी।

ग्रामीणों का मुख्य संपर्क टूटा

पुलिया के ध्वस्त होने से ग्रामीणों का मुख्य संपर्क टूटू गया है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिया के ध्वस्त होने के बाद अधिकरियों की टीम मौके पर पहुंच कर जायजा ले रही है। लोगों ने बताया कि महिषी प्रखंड क्षेत्र और नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के बांध के अंदर का दुरूह क्षेत्र जाने का यह मुख्य मार्ग था। इसके ध्वस्त होने से लोगो का जनजीवन प्रभावित हो गया है।