Bihar Road Accident: बिहार में हादसे में 5 लोगों की मौत, नेपाल में 6 भारतीय मरे

0
392
Bihar Road Accident
बिहार के छपरा में सरख थानांतर्गत एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर कुदरिया नहर में जा गिरी।

Aaj Samaj (आज समाज), Bihar Road Accident, पटना/काठमांडू: बिहार में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं नेपाल में हुए सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जिनमें छह भारतीय थे। बिहार के छपरा में सरख थानांतर्गत एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर कुदरिया नहर में जा गिरी। जिला प्रशासन ने सभी शव निकाल लिए हैं।

मारे गए सभी लोग गोपालगंज के

हादसे में मारे गए लोगों में रामचंद्र साह (65), लालबाबू साह (40), सुधीर कुमार (15), सूरज कुमार (45) शामिल हैं। ये सभी पदमपुर गोपालगंज के रहने वाले थे। वहीं पांचवें मृतक विनय सिंह (60) सोनवालिया गोपालगंज के रहने वाले थे। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं।

नेपाल में मारे गए सभी छह लोग राजस्थान के

नेपाल में बारा के जीतपुर सिमारा उपमहानगर-22 में चुरियामाई मंदिर के पास बीते कल अलसुबह एक बस पलटकर खाई में गिर गई। हादसे में मारे गए सात लोगों में छह राजस्थान के रहने वाले थे।
ये लोग तीर्थयात्रा पर नेपाल गए थे। 14 लोग इस दुर्घटना में घायल हो गए। नेपाल पुलिस के मुताबिक, काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के बाद तीर्थयात्रियों को लेकर बस जनकपुर जा रही थी। इस बीच सुबह करीब दो बजे यह पलटकर खाई में गिर गई।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.