Aaj Samaj (आज समाज), Bihar Road Accident News, पटना: बिहार के भागलपुर में बारात की गाड़ी पर गिट्टी लदा हाईवा पलटने से स्कॉर्पियो सवार 6 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दुर्घटना कहलगांव मुख्य मार्ग एनएच-80 स्थित घोघा में आमापुर के पास सोमवार रात करीब 11.30 बजे हुई। मृतकों में 2 बच्चे शामिल हैं।
सभी 6 लोगों की मौके पर ही मौत
पुलिस ने बताया कि सभी छह लोगों की मलबे में दबकर मौके पर मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची व जेसीबी और अन्य संसाधनों से मलबा हटाने का काम शुरू कराया। मलबे में से निकाले गए लोगों में 3 घायल थे, बाकी 6 लोगों की मौत हो चुकी थी।
तीन स्कॉर्पियो से जा रहे थे बाराती
घायलों ने स्थानीय लोगों को जो सूचना दी, उसके बुताबिक बारात मुंगेर के हवेली खड़गपुर के गोवड्डा से पीरपैंती के खिदमतपुर जा रही थी। तीन स्कॉर्पियो से बाराती एनएच-80 पर भागलपुर से कहलगांव की ओर जा रहे थे। इस बीच कहलगांव की ओर से गिट्टी लदा हाईवा आ रहा था। यह अनियंत्रित होकार स्कॉर्पियो पर पलट गया और इसकी चपेट में बीच में जा रही स्कॉर्पियो आ गई।
सड़क का निर्माण का काम चल रहा था
दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो के आगे-पीछे चल रही दो अन्य स्कॉर्पियों किसी तरह हाईवा से बच निकली, वरना और ज्यादा लोगों की मौत हो सकती थी। बताया गया है कि घटनास्थल पर सड़क का निर्माण का काम चल रहा था। सड़क एक ओर से करीब तीन से चार फीट तक ऊंची थी, जिस पर ट्रक गुजरने के कारण वह अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो पर पलट गया।
एक घंटे तक वे लोग मलबे में दबे रहे
दुर्घटना में घायल 60 वर्षीय कैलाश दास व अन्य दो लोगों को रात लगभग 1.30 बजे मायागंज अस्पताल लाया गया। तीनों की स्थिति गंभीर बताई गई है। कैलाश ने बताया कि लगभग एक घंटे तक वे लोग मलबे में दबे रहे। गाड़ी में बैठे अन्य लोगों के साथ वह भी अपना होश खो बैठे थे, लेकिन कुछ देर बाद उन्हें यह अहसास हुआ कि कोई हमें निकाले। अंदर दम घुट रहा था।
यह भी पढ़ें: