Aaj Samaj (आज समाज), Bihar Politics, पटना: बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बीच घमासान के बाद दिल्ली से पटना तक सियासी उथल-पुथल मची है। आरजेडी-जेडीयू गठबंधन टूटने और बिहार सीएम व जेडीयू प्रमुख के बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में शामिल होने के कयासों के बाद बीते कल से बैठकों का दौर जारी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सियासी उथल-पुथल के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है।

  • सियासी उथल-पुथल के लिए कांग्रेस जिम्मेदार : अनुराग ठाकुर
  • लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के पोस्ट से मचा और बबाल

आज बीजेपी व आरजेडी के बीच हो रही मीटिंग

सियासी हलचल के बीच आज बीजेपी और आरजेडी के अहम बैठक हो रही है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने आवास पर रविवार को जेडीयू विधानमंडल की बैठक बुलाई है। सरकार के सूत्रों के मुताबिक, नीतीश जल्द ही आरजेडी के साथ गठबंधन पर अंतिम फैसला ले सकते हैं।

लालू व तेजस्वी ने कल की थी बैठक

लालू और उनके बेटे व बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी ने राबड़ी आवास पर आरजेडी कोटे के मंत्रियों के साथ शुक्रवार को बैठक की। तेजस्वी ने इस दौरान कहा कि इतनी आसानी से न तख्तापलट और न दोबारा ताजपोशी होने देंगे। इस बीच  आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे पोस्ट शेयर किए जिन्हें नीतीश पर हमला माना गया। उधर रोहिणी के ट्वीट के बाद हालात बिगड़ गए हैं और नीतीश ने उनके पोस्ट पर जानकारी मंगवा ली हैं।

बीजेपी को नीतीश तभी मंजूर जब वह सीएम पद छोड़ेंगे

बीजेपी सूत्रों की तरफ से इस बीच दावा किया गया है कि नीतीश उन्हें तभी मंजूर होंगे जब वह मुख्यमंत्री का पद छोड़ते हैं। समझौता तभी संभव है जब नीतीश इस्तीफा दें और बीजेपी को सीएम पद मिले। अगर नीतीश सीएम सौंपने पर सहमत नहीं हुए तो विधानसभा भंग करना ही विकल्प होगा। अगर ऐसा होता है तो फिर बिहार में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा के चुनाव भी हो सकते हैं।

जानिए रोहिणी ने ‘एक्स’ पर क्या लिखा

दरअसल नीतीश कुमार ने इसी सप्ताह बुधवार को कर्पूरी ठाकुर की जनशती समारोह के दौरान लालू यादव का नाम लिए बगैर परिवारवाद पर निशाना साधा था। रोहिणी आचार्य ने भी बिना नाम लिए आज नीतीश पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा ‘समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है।’

रोहिणी ने आगे लिखा, ‘खीज जताए क्या होगा जब हुआ न कोई अपना योग्य विधि का विधान कौन टाले जब खुद की नीयत में ही हो खोट’ एक और पोस्ट में रोहिणी लिखती हैं अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां।

नीतीश नहीं मानेेंगे लालू की शर्त : मांझी

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के मुखिया जीतनराम मांझी ने कहा, नीतीश भी जानते हैं कि पीएम मोदी के साथ ही बिहार का विकास हो सकता है। अगर वो साथ आते हैं तो बढ़िया होगा। नीतीश पर लालू यादव ने तेजस्वी को सीएम बनाने के लिए दबाव बनाया है लेकिन नीतीश इस शर्त को नहीं मानेंगे।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook