Bihar Politics: केसी त्यागी का जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा, कयास तेज

0
304
Bihar Politics केसी त्यागी का जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा, कयास तेज
Bihar Politics : केसी त्यागी का जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा, कयास तेज

JDU Spokesperson KC Tyagi resigns, (आज समाज), पटना: बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रमुख नीतीश कुमार के दाहिने हाथ माने जाने वाले पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा देने के पीछे कोई बड़ा कारण नहीं बताया है। त्यागी ने कहा कि यह उनका निजी मामला है।

बिहार सरकार या नीतीश कुमार का राजनीतिक तौर पर कहीं बचाव करना होता था, पार्टी की तरफ से केसी त्यागी ही सबसे पहले सामने आते थे। वह मजबूत तर्कों के साथ सीएम नीतीश व प्रदेश सरकार के साथ ही जेडीयू का भी बचाव करते थे। उनके इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।

राजीव रंजन प्रसाद अब जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव के लगभग एक साल पहले ही नीतीश के खास सहयोगी केसी त्यागी का इस्तीफा कई मामलों में लोगों को चौंका रहा है। लंबे समय से इस बात की चर्चा चल रही थी कि जदयू केसी त्यागी को राज्यसभा भेज सकती है।

जेडीयू सूत्रों के अनुसार, इसके पहले जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारी की बैठक में उन्होंने पार्टी में कोई पद लेने से इनकार कर दिया था, पर पार्टी ने उन्हें महासचिव व सीएम के मुख्य सलाहकार के तौर पर नियुक्ति दी थी। कहा जा रहा है कि कैसी त्यागी इससे संतुष्ट नहीं थे।