Bihar Politics: लोकसभा चुनाव में हारने के बावजूद को एनडीए ने उपेंद्र कुशवाहा को दिया बड़ा तोहफा

0
96
Bihar Politics लोकसभा चुनाव में हारने के बावजूद को एनडीए ने उपेंद्र कुशवाहा को दिया बड़ा तोहफा
Bihar Politics : लोकसभा चुनाव में हारने के बावजूद को एनडीए ने उपेंद्र कुशवाहा को दिया बड़ा तोहफा

RLM National President Upendra Kushwaha, आज समाज, पटना: बिहार की सियासत से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार एनडीए ने आरएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को बड़ा तोहफा दिया है। एनडीए कोटे से उन्हें राज्यसभा भेजे जाने का निर्णय लिया गया है। बताया जा रहा है कि वह एनडीए की सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी बीजेपी के कोटे से राज्यसभा के उम्मीदवार होंगे।

काराकाट सीट से हारे हैं लोकसभा चुनाव

बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा काराकाट सीट से लोकसभा चुनाव 2024 हार गए थे, लेकिन, इसके बावजूद बिहार में कुशवाहा वोट बैंक की जरूरत को समझते हुए एनडीए ने उन्हें राज्यसभा भेजने का फैसला किया है।  बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान कुशवाहा वोटरों की एनडीए से नाराजगी की खबरें आ रही थी, जिसके बाद से एनडीए लगातार कुशवाहा वोटरों के बीच अपनी पैठ बनाए रखने के लिए अलग-अलग प्रयासों में जुटी है। बीते दिनों गठबंधन ने भगवान कुशवाहा को एमएलसी उम्मीदवार घोषित किया था। अब उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया गया है।