Bihar Crime News,(आज समाज), पटना: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। उनके व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से शुक्रवार को भेजे गए मैसेज में कहा गया है कि उनकी 24 घंटे के अंदर हत्या कर दी जाएगी। मैसेज के साथ ही पप्पू यादव को फोन पर ब्लास्ट का वीडियो भी भेजा गया है।
सांसद ने बिश्नोई गैंग को ‘छोटे गुंडे’ बताया था
बता दें कि पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ बयान दिया था जिसके बाद उन्हें धमकी भरे फोन आने लगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्णिया से सांसद ने बिश्नोई गैंग को ‘छोटे गुंडे’ बताया था। इसके बाद उन्हें कई बार धमकियां मिल चुकी हैं और केंद्रीय गृह मंत्री से सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की है।
आरोपी ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया
पप्पू यादव ने ताजा धमकी भरे मैसेज को लेकर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है। धमकी वाले मैसेज का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। धमकी देने वाले ने इसमें लिखा है-तेरे पास आखिरी 24 घंटे हैं। अगले 24 घंटे में तेरी हत्या कर देंगे। तुझे तेरे सुरक्षा गार्ड भी नहीं बचा पाएंगे। धमकी देने वाले ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है।
पिछले हफ्ते पाकिस्तानी नंबर से मिली धमकी
गत सप्ताह पप्पू यादव को पाकिस्तानी नंबर से धमकी भरा कॉल आया था और तब भी आरोपी ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सदस्य बताया था। फोन करने वाले ने कहा था कि पूर्णिया से एमपी पप्पू यादव की हत्या के लिए गैंग के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है और जल्द वह पप्पू की हत्या कर देंगे।
विदेशी नंबरों से पहले भी आ चुके हैं मैसेज : पप्पू
पप्पू यादव ने पिछले सप्ताह धमकी मिलने पर कहा था कि उन्हें पहले भी विदेशी नंबरों से व्हाटसऐप पर कई बार धमकी भरे मैसेज आए हैं और उनकी शिकायत के बाद देश की राजधानी दिल्ली से पूर्णिया की पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्Þतार भी किया गया था। हालांकि आरोपी ने पप्पू यादव को धमकी भरी कॉल करने से इनकार किया था। लॉरेंस
बिश्नोई गैंग से भी उसका कोई ताल्लुक नहीं था।
ये भी पढ़ें: Maharashtra Updates: एकनाथ शिंदे के इस समझौता फॉमूॅले से मुश्किल में भाजपा!