Aaj Samaj (आज समाज), Bihar News, पटना: बिहार के मधुबनी में डीएम की तेज रफ्तार इनोवा कार ने पांच लोगों को रौंद दिया जिनमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और उसकी बच्ची भी शामिल है। अन्य दो में एनएच किनारे काम कर रहे दो मजदूर शामिल हैं। फुलपरास थाना क्षेत्र में फुलपरास पुरवारी टोला के पास नेशनल हाइवे 57 पर आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे यह हादसा हुआ। गाड़ी दरभंगा से मधेपुरा की ओर जा रही थी। हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।

  • डीएम विजय प्रकाश मीणा राजस्थान के

जानिए कौन हुए हादसे का शिकार, क्या थी उम्र

बता दें कि वर्तमान में मधेपुरा के डीएम विजय प्रकाश मीणा हैं। वहां बतौर डीएम उनकी पहली पोस्टिंग है। राजस्थान के रहने वाले हैं।  मृतकों में 28 वर्षीय गुड़िया देवी, उसका पति रंजीत साह व उनकी सात वर्षीय बच्ची शामिल हैं। घायलों में 60 वर्षीय अशोक सिंह और राजू सिंह हैं। उन्हें डीएमसीएच भेजा गया है, जहां उनकी हालत भी नाजुक बनी हुई है। दोनों लोग राजस्थान की राजधानी जयपुर के रहने वाले हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों की जुबानी

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डीएम की गाड़ी में डीएम, चालक, एक बॉडीगार्ड व एक लड़की थी। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद कोई बाइक मौके पर आई और चारों को लेकर चली गई। लोगों ने कहा, मौके पर ही दोनों मां-बच्ची की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि डीएम की गाड़ी ने पहले डिवाइडर की ओर सड़क पर रंगाई का काम कर रहे मजदूरों को चपेट में लिया, उसके बाद सड़क किनारे रेलिंग की ओर गाड़ी ने महिला और उसकी बच्ची को चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook