Case Against Web Series IC-814, (आज समाज), पटना: विवादित वेब सीरीज आईसी-814 को लेकर मामला कोर्ट तक पहुंच गया है। बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित सीजेएम की अदालत में अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने इस मामले में नसरूद्दीन शाह, पंकज कपुर व दिया मिर्जा सहित 11 अभिनेता व अभिनेत्रियों के खिलाफ में परिवाद दायर करवाया है। मामले की अगली सुनवाई 20 सितंबर होगी।
सच को छिपाने की कोशिश
अधिवक्ता सुधीर ओझा ने कहा, मैं अपने मोबाइल पर नेटफिलिक्स ओटीटी के जरिये आईसी-814 हाईजैक वेब सीरीज देख रहा था। इसमें मैंने देखा कि दिसंबर 1999 की प्लेन हाईजैक की घटना पर आधारित वेब सीरीज में हाईजैक करने वाले आतंकियों के प्रति नम्रता दिखाते हुए सच को छिपाने की कोशिश की गई है।
मनगढ़ंत कहानी पर वेब सीरिज बनाई
सुधीर ओझा ने आरोप लगाया कि फिल्म बनाने वाले और इसमें काम करने वालों ने तुच्छ लाभ के मकसद से दिसंबर 1999 की एक प्लेन हाईजैक की घटना को छिपाते हुए एक मनगढ़ंत कहानी पर वेब सीरिज बना दी है। उन्होंने दुष्प्रचार करने का काम किया है। ओझा ने कहा, इसी से आहत होकर मैंने वेब सीरिज आईसी-814 हाईजैक के 11 कलाकारों के खिलाफ परिवाद दायर किया है।