Boat Accident in Khagaria, Bihar, (आज समाज), पटना: बिहार के खगड़िया जिले में बागमती नदी में किसानों से भरी नाव पलट गई। जिले के मानसी थानांतर्गत खिड़निया घाट पर यह हादसा हुआ है। दो किसान लापता बताए गए हैं। जानकारी के मुताबिक करीब एक दर्जन से अधिक किसान दियारा क्षेत्र में सब्जी और पशुओं का चारा लाने जा रहे थे। इसी दौरान घटना हुई है।

अनियंत्रित होकर डूबी नाव

हादसे की सूचना के बाद एसडीआरएफ और मानसी थाने की पुलिस मौके पर पहंची और बचाव का काम शुरू किया। दो लापता किसानों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि एक दर्जन से अधिक किसान नाव पर सवार होकर दियारा जा रहे थे। नदी पार करने के लिए जैसे ही नाव आगे बढ़ी कि वह अनियंत्रित होकर नदी में डूब गई।

ज्यादातर लोगों ने तैरकर बचाई जान

अधिकतर लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली वहीं दो लोग नदी में ही डूब गए। इनमें एक महिला आमला देवी (47 वर्ष) व एक युवक शामिल हैं। मानसी पुलिस ने बताया कि दो किसानों के लापता होने की सूचना है और एसडीआरएफ की टीम खोजबीन कर रही है।