Bihar Rohtas Incident, (आज समाज), पटना: बिहार के रोहतास जिले में एक ही परिवार के सात 7 बच्चे नहाते समय सोम नदी में डूब गए। इनमें से 5 के शव बरामद कर लिए गए हैं ओर अन्य 2 अब भी लापता हैं। सोम नदी उत्तर प्रदेश और झारखंड से होती हुई रोहतास के तुम्बा गांव से निकलती है और आगे जाकर पटना जिले में गंगा नदी में विलय होती है।

यह भी पढ़ें : Pearl Agro Case: हरियाणा सहित नौ राज्यों में 44 स्थानों पर ईडी के छापे

एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार रोहतास निवासी केदार गौड़ के परिवार के सातों बच्चे नदी में नहाने गए थे। सभी की उम्र 8-12 साल के बीच है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक नहाते हुए बच्चे ज्यादा गहराई में चले गए और इस दौरान पहले एक बच्चा डूबने लगा। उसे बचाने के चक्कर में फिर सातों डूब गए।

दो बच्चों की तलाश जारी

दो लापता बच्चों की तलाश जारी है। इलाके की पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश में जुटी है। घटना की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। दूसरी तरफ सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी नदी के किनारे पहुंचे। दो बच्चों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है।

मदद के चिल्लाते रहे मासूम

डेहरी के एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह के अनुसार जब बच्चे डूब रहे थे तो उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई, पर जब मौके पर लोग पहुंचे तब तक सभी नदी की तेज धार में बह गए थे। इसके बाद गोातखोरों ने 5 बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन, तब तक वे दम तोड़ चुके थे। सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि घटना का शिकार हुए 7 बच्चों में 4 केदार गौड़ के और 3 उनके रिश्तेदार के हैं।

यह भी पढ़ें : Jani Master: दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद मशहूर कोरियोग्राफर जानी मास्टर का अवॉर्ड वापस लिया