Bihar Murder: पारिवारिक कलह के चलते एक ही परिवार के 5 लोग बने काल का ग्रास

0
92
Bihar Murder पारिवारिक कलह के चलते एक ही परिवार के 5 लोग बने काल का ग्रास
Bihar Murder : पारिवारिक कलह के चलते एक ही परिवार के 5 लोग बने काल का ग्रास

Bhagalpur, Bihar Crime, (आज समाज), पटना: बिहार के भागलपुर में पारिवारिक कलह के चलते 5 लोग काल का ग्रास बन गए। भागलपुर पुलिस लाइन में आज उस समय हड़कंप मच गया जब वहां रह रहा एक सिपाही का पूरा परिवार मृत पाया गया। बताया गया है कि सिपाही ने ही स्वंय अपनी पत्नी, दो बच्चों व मां को मारने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली है।

मृतकों में सिपाही की पत्नी, 2 बच्चे मां व खुद शामिल

पुलिस लाइन के क्वार्टर नंबर सीबी 38 में यह घटना हुई है। मृतकों में महिला सिपाही नीतू कुमारी, उसके दो बच्चे, उसकी सास और खुद हत्यारा पति शामिल हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नीतू कुमारी के दोनों बच्चों व उनकी सास की गला काटकर हत्या की गई है, जबकि नीतू कुमारी की ईंट से कूचलकर हत्या की गई है।

सुसाइड नोट में महिला सिपाही के कथित अवैध संबंध

बताया जा रहा है कि इस घटना को उसके पति ने ही अंजाम दिया है। इसके बाद उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस द्वारा मौके से मिले सुसाइड नोट में लिखी बातों को औपचारिक तौर पर सामने नहीं लाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट में पति ने सिपाही पत्नी के अवैध संबंधों की बात की है। अवैध संबंध किससे है, यह अभी गुप्त रखा गया है।

भागलपुर एसएसपी

मूल रूप से बक्सर निवासी नीतू कुमारी 2015 बैच की बिहार पुलिस कांस्टेबल थीं और उन्होंने लव मैरिज की थी। कुछ समय से पति को पत्नी नीतू पर अवैध संबंधों का शक हो रहा था, जिसके चलते कपल के बीच लगातार झगड़ा हो रहा था भागलपुर एसएसपी ने स्वीकार किया कि सुसाइड नोट में किसी से अवैध संबंध का जिक्र है। एसएसपी ने कहा कि अब यह जानकारी सामने आ रही है कि पिछले कई दिन से दोनों के बीच विवाद चल रहा था और बीते कल शाम को भी झगड़ा हुआ था। यहां तक घर से लेकर सड़क बात पहुंच गई थी।