Bihar Weather Lightning kills 21 people, (आज समाज), पटना: बिहार में खराब मौसम के बीच बिजली भी कहर बनी है। राज्य में अलग-अलग जगहों पर 24 घंटों में बिजली गिरने से 21 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटनाओं पर गहरा दुख जताया और परिजनों को 4-4 लारख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक इस माह अबतक बिजली गिरने की घटनाओं में राज्य में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

सबसे ज्यादा छह मौतें मधुबनी में हुईं

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा शुक्रवार को दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार तक 24 घंटों में बिजली गिरने से 21 मौतें हुई हैं। इनमें से सबसे ज्यादा छह मौतें मधुबनी में हुईं। इसके बाद औरंगाबाद में चार, पटना व रोहतास दो, और भोजपुर, कैमूर, सारण, जहानाबाद, गोपालगंज, सुपौल, लखीसराय व मधेपुरा जिलों में बिजली गिरने से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

सीएम ने लोगों को दी एहतियात बरतने की सलाह

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान करने के साथ ही लोगों से खराब मौसम के दौरान सभी एहतियात बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि जब तक आवश्यक न हो बाहर जाने से बचें। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी की जाने वाली सलाह का पालन करने का भी सीएम ने लोगों से आग्रह किया है।

कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात

बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से बिहार में बारिश और आंधी-तूफान जारी है। इस महीने की शरुआत से अब तक बिजली गिरने से संबंधित घटनाओं में करीब 70 लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। कई जिलों में सैकड़ों एक फसल बर्बाद हो गई है। किसान पानी में घुसकर सब्जियां तोड़ने को मजबूर हैं। उन्होंने सरकार से भी मुआवजे की मांग की है। मौसम विभाग ने आगामी कई दिन तक राज्य में ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है।