Bihar Legislative Assembly – Opposite exit poll, NDA is gaining, again possible Nitish government in Bihar : बिहार विधानसभा- एग्जिट पोल के विपरीत एनडीए को मिल रही बढ़त, बिहार में फिर से संभव नीतिश की सरकार

0
257

नई दिल्ली। बिहार चुनावों के तीन चरण पूरे हुए और मतदाताओं नेअपना मत ईवीएम मशीनों में बंद कर दिया। आज वोटिंग की गिनतियांशुरू हो गई है। रुझानों मेंभाजापा-जेडीयू गठबंधन और महागठबंधन के बीच जबरदस्त टक्कर होती दिख रही है। अब तक आए रूझानो ंमें एनडीए और महागठबंधन के बीच अंतर बहुत कम दिख रहा है जिसे देखतेहुए लग रहा है कि कांटे की टक्कर होने वाली है। बता दें कि पहले पौस्टल बैलेट की गिनती होती है।
– चुनाव आयोग ने बताया कि एनडीए 102 सीटों पर आगे चल रही हैजिसमेंभाजपा 54 सीटों पर, जेडीयू 42 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी 5 सीटों पर और हम पार्टी एक सीट पर अपनी बढ़त बनाए हुए है। महागठबंधन 88 सीटों पर आगे चल रहा है- 57 सीटों पर आरजेडी, 17 सीटों पर कांग्रेस और 14 सीटों पर लेफ्ट आगे चल रही है।

सुबह 10:00 बजे

कडवा से जदयू के सूरज प्रसाद राय आगे
कटिहार से बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद आगे
कोरहा से बीजेपी की कविता पासवान आगे
मनिहारी से कांग्रेस के मनोहर प्रसाद सिंह आगे
प्राणपुर से बीजेपी की निशा सिंह आगे
अलौली से लोजपा के रामचंद्र सदा आगे

सुबह 10:10 बजे

मनेर से राजद के भाई वीरेन्द्र आगे
मसौढी से राजद की रेखा पासवान आगे
मोकामा से राजद के अनंत सिंह आगे
पालीगंज से जदयू के जयवर्धन यादव आगे
पटना साहिब से कांग्रेस के प्रवीन कुशवाहा आगे,बीजेपी के नंदकिशोर यादव पीछे

सुबह 10:11 बजे

दरभंगा से BJPसंजय सरावगी आगे ,दरभंगा ग्रामीण से RJD ललित यादव आगे, बेनीपुर से COG मिथिलेश चौधरी आगे, अलीनगर से RJD विनोद मिश्रा आगे गौरा बौराम से स्वर्णा सिंह आगे ,कुशेश्वरस्थान से JDU शशिभूषण हजारी आगे, हायाघाट से RJD भोला यादव आगे बहादुरपुर से RJD आर के चौधरी केवटी से BJPमुरारी मोहन झा आगे जाले से BJP जीवेश कुमार आगे.

– मधेपुरा विधानसभा सीट पर 5 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। जेडीयू के निखिल मंडल 10434 मतों से आगे चल रहे हैं। वहीं, आरजेडी के प्रो. चंद्रशेखर को 8239 मिले है। इसके अलावा पप्पू यादव 5046 मतों के साथ तीसरे नंबर पर बैं। अब तक के आंकड़े बता रहे हैं कि भाजपा जेडीयू गठबंधन गठबंधन 128 सीटों पर बढ़त बनाए हुई है, जो कि बहुमत से छह अधिक है। जबकि महागठबंधन के आरजेडी-कांग्रेस के गठबंधन को 102 सीटों बढ़त मिलती दिख रही है। बिहार के चर्चित सीटों में शामिल मधेपुरा से जेडीयू के निखिल मंडल फिलहाल आगे चल रहे हैं। इस सीट से जाप सुप्रीम पप्पू यादव लगातार पीछे चल रहे हैं।

 

 

https://youtu.be/COf9R8msSJY