Bihar Hooch Tragedy Update : बिहार में जहरीली शराब पीने से मौतों का आंकड़ा 60 से पार

0
457
Bihar Hooch Tragedy Update
बिहार में जहरीली शराब पीने से मौतों का आंकड़ा 60 से पार
  • मृतकों में एक महिला और किशोर भी
  • शराब पीने से हुई मौतों पर मुआवजा नहीं : मुख्यमंत्री 

आज समाज डिजिटल, (Bihar Hooch Tragedy Update) : बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से सोमवार रात से हो रही मौतों की संख्या 60 से ज्यादा हो गई है। आज सुबह तक 61 लोगों की मौत हो चुकी थी। इनमें इसुआपुर माहुली की रहने वाली मंजू देवी नाम की एक महिला भी शामिल है।

मौतों की पुष्टि करने के लिए नोडल अधिकारी घोषित नहीं किए जाने के कारण ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। लापरवाही को लेकर मशरक थानेदार और चौकीदार को निलंबित किया गया है, जबकि एसडीपीओ को ट्रांसफर कर विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शराब पीने से हुई मौतों पर मुआवजा नहीं दिया जाएगा

मशरक पुलिस पर लगा यह आरोप

मशरक पुलिस पर आरोप लगा है कि इसके मालखाने में रखे जब्त स्पिरिट के कई ड्रम खाली हैं और इसी से शराब का धंधा करने वालों ने जहरीली शराब बनाई। उत्पाद विभाग के मुख्य सचिव के. के. पाठक के निर्देश पर इस संबंध में एक टीम जांच कर रही है। हालांकि रसायन के जानकार कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि स्पिरिट पेट्रोल की तरह उड़ने वाला केमिकल है, इसलिए इसके चोरी होने की पुष्टि मुमकिन नहीं है। डीएम से इस पर बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल रिसीव नहीं हुआ।

मशरक के कई परिवार पूरी तरह बर्बाद, सीवान में भी पांच लोगों की मौत

सारण जहरीली शराब कांड (Saran Spurious Liquor Case) ने मशरक के कई परिवारों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। कई परिवार ऐसे हैं, जहां केवाल महिलाएं बची हैं या कोई पुरुष बच्चा है। जहरीली शराब के कारण 16 साल के किशोर तक ने जान गंवाई है। ऐसे भी परिवार हैं, जिनमें अधेड़ पिता के साथ जवान बेटे की भी मौत हो गई है। बहरौली में तो कई टोले उजड़ गए हैं। इनमें लोग अब दूसरे परिवार में किसी मौत पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं, क्योंकि हरेक के घर या आसपास पहले ही किसी की मौत हो चुकी है। सारण के निकटवर्ती जिले सीवान में भी एक थाने के चौकीदार समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। भगवानपुर थाना क्षेत्र में मौतों का सिलसिला आज सुबह शुरू हुआ।

ये भी पढ़ें : Indian Army on Tawang Clash : तवांग में स्थिति नियंत्रण में, स्थानीय स्तर पर हुआ मामले का समाधान

ये भी पढ़ें : Jammu Division News : जम्मू के राजौरी में गोलीबारी में दो युवकों की मौत, तनाव

Connect With Us: Twitter Facebook