Siwan & Saran Dist. News, (आज समाज), पटना: बिहार के सारण और सिवान में जहरीली शराब पीने से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। अब तक कुल 33 लोग काल का ग्रास बन चुके हैं और इनमें से अकेले सिवान जिले में जहरीली शराब का सेवन करने से 28 लोगों की मौत हुई है। अन्य पांच लोगों की मौत सारण जिले में हुई है। जिला जनसंपर्क अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
- पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे
13 लोग गंभीर, पटना रेफर
जिला जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार सिवान सदर अस्पताल और बसंतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल 79 लोग भर्ती हैं। वहीं 13 की हालत गंभीर होने पर उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेफर किया गया है। सिवान पीआरओ के मुताबिक 30 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसी के साथ शराब पीने से हुई 28 लोगों की मौत के बाद पोस्टमार्टम के बाद उनके शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित
सिवान जिलाधिकारी के अनुसार जहरीली शराब से ग्रस्त मरीजों को बेहतर ट्रीटमेंट देने के मकसद से पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है जो उपचार के साथ-साथ व्यवस्था पर फोकस कर रहा है। उन्होंने बताया कि शराब पीने के कारण बीमार हुए लोगों के लिए सिवान सदर अस्पताल में 30 बिस्तरे आरक्षित रखे गए हैं। वहीं बसंतपुर में 20 और महाराजगंज सव डिवीजन हॉस्पिटल में 30 बिस्तरों (आरक्षित) की व्यवस्था की गई है।
अधिकारियों 24 घंटे तक अलर्ट रहने के निर्देश
प्रभावित इलाकों के लिए जिलाधिकारी की आरे से अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों के अधिकारियों को अगले 24 घंटे तक अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को अस्पतालों का दौरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा व पंचायत वर्कर्स और विकास मित्रों से कहा गया है कि वे प्रभावित इलाकों में घर-घर का दौरा कर शराब से पीड़ित लोगों की पहचान कर पता लगाएं कि उनमें किसी तरह के गंभीर लक्षण तो नहीं हैं। अगर ऐसा हो तो तुरंत अस्पताल को सूचित करें।
यह भी पढ़ें : Delhi Pollution: सर्दी शुरू भी नहीं हुई, दिल्ली में खराब हुई हवा की गुणवत्ता