Bihar Hooch Tragedy: बिहार के मोतिहारी में एक बार फिर जहरीली शराब काल का ग्रास बनी है। कल से अब तक जिले के तुरकौलिया, हरसिद्धी और पहाड़पुर 16 लोगों की मौत हो चुकी है। 4 दर्जन से अधिक लोग बीमार बताए गए हैं इसीलिए, मृतक संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है।
  • गेहूं काटने के बाद खेत में रखी थी शराब पाटी

तुरकौलिया में सबसे ज्यादा 11 लोगों की मौत

सूत्रों के अनुसार सबसे अधिक तुरकौलिया से 11, हरसिद्धी से 3 और पहाड़पुर से 2 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों की उम्र 19 से 48 साल के बीच है। परिजनों का कहना है कि गुरुवार शाम गेहूं की फसल काटने के बाद खेत में शराब पार्टी हुई थी। पार्टी में शामिल होने के बाद लोग रात में घर आकर सो गए। सुबह कई लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। अस्पताल में पहले एक पिता-पुत्र ने दम तोड़ा। इसके बाद प्रशासन ने गांव में मेडिकल टीम भेजी और जांच में जहरीली शराब से मौत की बात से इनकार कर दिया।

पटना से मद्य निषेध विभाग की टीम मोतीहारी रवाना

मृतकों के परिजनों के मुताबिक प्रशासन आज सुबह तक मौतों का कारण डायरिया और फूड प्वाइजनिंग ही बताता रहा। पोस्टमार्टम करवाए बिना ही परिवार वालों ने सात शव जला दिए। जो लोग गंभीर हैं उनके द्वारा भी शराब पीने की ही बात सामने आ रही है। पुलिस मुख्यालय के मोतिहारी एसपी को जांच का निर्देश दिया है। पटना से मद्य निषेध विभाग की एक स्पेशल टीम मोतीहारी जा रही है।