Bihar Dengue Havoc, (आज समाज), पटना: बिहार में लगातार डेंगू कहर बनता जा रहा है। जनवरी से अब तक राज्य में इस बीमारी के 646 मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं प्रदेश की राजधानी पटना में इस अवधि में डेंगू के 265 मरीज मिल चुके हैं। बीते 24 घंटों की बात करें तो पटना में 17 डेंगू के मरीज दर्ज किए गए। वहां समस्तीपुर में इस रोग के छह नए मरीज मिले हैं। सूबे में सबसे अधिक मरीज पटना जिले में ही मिल रहे हैं। गया जिले में भी डेंगू वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां शहर के पुलिस लाइन इलाके में डेंगू के मरीजों की संख्या 6 हो गई है।
पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती 16 साल के मरीज की मौत हो गई। 24 अगस्त को उसे भर्ती कराया गया था। उसका प्लेट्सलेट्स काफी कम हो गया था। काफी प्रयास के बावजूद डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। वह नौबतपुर निवासी था। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।
स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के लोगों से अपील की है कि वह अपने आसपास के इलाकों को साफ रखें। वहीं नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि डेंगू संक्रमित होने पर अपने इलाके की जानकारी जरूर साझा करें, ताकि उसे इलाके में फॉगिंग और लार्वा साइड का छिड़काव किया जा सके। निगम की ओर से भी लगातार फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है।