Bihar Election – Election campaigning on buffalo: बिहार चुनाव- भैंस पर बैठकर हो रहा चुनाव प्रचार, लोगों की जुट रही भीड़

0
262

बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैंऔर इस चुनावी माहौल में बिहार में नेता अपने-अपनेअंदाज में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। सभी नेता अपनेवोटरों को रिझाने में लगे हैं। गया शहर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के प्रत्याशी मोहम्मद परवेज आलम का चुनाव प्रचार इस समय चर्चा में आ गया है। इसका कारण यह है वह चुनावा प्रचार बड़ेही अलग अंदाज में कर रहे हैं। वह भैंस पर बैठकर कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। परवेज आलम का यह अनोखा अंदाज इसलिए है क्योंकि वह अपने पास भैंस रखते हैं। उनका कहना है कि जिनके पास कार होती है वह कार में बैठकर चुनाव प्रचार करते हैं तो मेरे पास भैंस थी मैंने इससे ही प्रचार करने का निर्णय किया। मोहम्म्द परवेज आलम का कहना है कि उनके पास महंगी गाड़ी खरीदने के लिए पैसा नहीं है। मेरे पास सं​पत्ति के नाम पर भैंस है। परवेज ने दावा हे कि वो यह चुनाव एक लाख से भी ज्यादा वोट से जीत रहे हैं। परेवज के अनोखे अंदाज के कारण वह जहां भी पहुंच रहे हैंवहां लोगों की भीड़ जुट रही है। इससे उनका कुछ खर्चा भी नहीं हो रहा और उन्हें लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का सरल रास्ता मिल गया है।