नईदिल्ली। बिहार की सरकार बने अभी चंद घंटे ही हुए थे लेकिन सरकार के मंत्री बने मेवालाल चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मेवालाल ने नीतिश सरकार में शिक्षामंत्री की शपथ ली थी। लोकिन विवादों में शिक्षामंत्री ने कुछ ही घंटों में इस्तीफा दे दिया। मेवालाल पर नियुक्ति के मामले में घोटाले का आरोप है। मेवालाल पर घोटालों के आरोप के कारण राजद नेता तेजस्वी यादव सहित विपक्ष के सभी नेता उन पर लगातार हमलावार थे। मेवालाल पर पत्नी की मौत के मामले में हत्या का भी नया आरोप लगाया जा रहा था। हालांकि वह अपने उपर लगे आरोपों को निराधार बता रहे थे। साथ ही उन्होंने अपने मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया था। बतौर मेवालाल मेरे ऊपर कोई चार्जशीट नहीं है। उन्होंने कहा कि पत्नी की मौत के लिए मुझे जिम्मेदार बताने वालों पर मानहानि का मुकदमा करेंगे। जिस आईपीएस अधिकारी ने यह आरोप लगाए हैं, उनके खिलाफ 50 करोड़ रुपये का मानहानि का केस कर रहा हूं। मेरे खिलाफ कोई तथ्य नहीं है जिसकी जांच की बात हो।