Bihar Darbhanga Murder: बिहार में ‘वीआईपी’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता की हत्या

0
219
Bihar Darbhanga Murder बिहार में वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता की हत्या
बिहार विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी।

Bihar Darbhanga Crime News, (आज समाज), पटना: बिहार के दरभंगा जिले में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई है। उनके बिरौल स्थित आवास पर आज सुबह क्षत-विक्षत हालत में शव मिला है। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

पुलिस ने शुरू की जांच

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी मामले की जांच कर रहे हैं। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।

स्थानीय लोगोंं की प्रतिक्रिया

स्थानीय लोगों का कहना है कि हत्यारों ने जीतन सहनी की धारदार हथियार से हत्या की है। वारदात के बाद से आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हैं। घर पर सारा सामान बिखरे पड़ा है।

वारदात के समय मुंबई थे मुकेश सहनी

वीआईपी के वरीय नेता देव ज्योति ने बताया कि कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि कैसे क्या हो गया है। उन्होंने कहा, हमारे नेता मुकेश सहनी वारदात से काफी आहत हैं। वह मुंबई में थे और दरभंगा के लिए निकल चुके हैं। स्थानीय पुलिस भी मौके पर है।