Bihar Crime: पटना के एक गांव में बकाया पैसे मांगने पर 3 लोगों की हत्या, 1 गंभीर

0
224
Bihar Crime
बिहार की राजधानी पटना के एक गांव में बकाया पैसे मांगने पर तीन लोगों की हत्या, एक गंभीर

Aaj Samaj (आज समाज), Bihar Crime, पटना: बिहार की राजधानी पटना के एक गांव में मामूली विवाद पर तीन लोगों की हत्या कर दी गई। वारदात कल देर रात फतुहा थानांतर्गत सुरगा पर गांव की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दूध का बकाया मांगने पर  दोनों गुट आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते उनके बीच जमकर मारपीट हुई।

दोनों पक्षों में चल रहा था जमीनी विवाद

बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हो गई और एक पक्ष के जय सिंह और शैलेश कुमार की गोली लगने से मौत हो गई। दूसरे पक्ष के प्रदीप कुमार को भी गोली लगी और उसकी भी मौत हो गई। घायल की पहचान मिंटूस कुमार के रूप में हुई है। उसकी हालत गंभीर बताई गई है। बताया गया है कि गांव के जय सिंह का प्रदीप कुमार के साथ जमीन का विवाद चल रहा था और इसी को लेकर दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए।

फतुहा पीएचसी तीनों लोग मृत घोषित

वारदात की सूचना पर फतुहा डीएसपी समेत विभिन्न थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों लोगों को फतुहा पीएचसी में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

ये हुए फायरिंग का शिकार

गोलीबारी में मारे गए लोगों की पहचान सुरगा पर गांव निवासी जय सिंह (50), शैलेश कुमार (40) और प्रदीप कुमार (35) के रूप में की गई है। वहीं घायल युवक की पहचान मिंटूस कुमार (22) के रूप में की गई है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.