Aaj Samaj (आज समाज), Bihar Crime, पटना: बिहार के दरभंगा जिले में एक निजी कोचिंग सेंटर के संचालक ने अपने ही छात्रा का गला रेत दिया। वारदात पिछले कल शनिवार की है। अपने माता-पिता की इकलौती पुत्री कोमल की हालत गंभीर है और उसे दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच ) में भर्ती करवाया गया है। कोमल के पिता और तीन भाई मुंबई रहकर मजदूरी करते हैं। घर पर केवल मां और दादी रहती है।
वारदात की वजह अभी स्पष्ट नहीं
वारदात की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि छात्रा और शिक्षक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शिक्षक के व्यवहार से नाखुश होकर छात्रा कोचिंग सेंटर नहीं जा रही थी। जिस दिन वारदात हुआ, उस दिन शिक्षक के अच्छे से पढ़ाने के आश्वासन मिलने के बाद कोचिंग गई थी, जहां फिर विवाद बढ़ा और शिक्षक छात्रा गला रेत कर भाग गया।
ईएनटी विभाग में चल रहा इलाज
स्थानीय लोगों की मदद से छात्रा को गंभीर हालत में दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसे ईएनटी विभाग में डा. रिजवान अहमद के यूनिट में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है, वह जिंदगी और मौत से लड़ रही है।
जानिए क्या कहते हैं पीड़िता के परिजन
पीड़िता के मामा ने बताया कि गांव के कृष्ण शर्मा पास के सामुदायिक भवन में दो माह पहले कोचिंग सेंटर खोला, जहां गांव के बच्चे पढ़ने जाते थे। इस क्रम में इंटर की छात्रा उनकी भांजी भी पढ़ने गई, लेकिन शिक्षक कृष्ण के व्यवहार को देख उसने कोचिंग सेंटर जाना बंद कर दिया। फिर शिक्षक ने छात्रा के घर जाकर बेहतर ढंग से पढ़ाने का आश्वासन दिया। इसके बाद वह सेंटर जाने लगी। इसी बीच शनिवार को कोमल का तेजधार हथियार से गला रेतकर शिक्षक फरार हो गया।
यह भी पढ़ें :
- CM Nitish Kumar: दो अक्टूबर से देशभर में होंगे राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम
- ASEAN-India Summit: जी20 सम्मेलन से पहले आसियान सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया जाएंगे पीएम
- US President India Visit: सात सितंबर को भारत आएंगे बाइडेन, 8 को मोदी संग बैठक
Connect With Us: Twitter Facebook