BJP Leader Ajay Shah Shot Dead In Patna, (आज समाज), पटना: बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात कल देर रात की है। मृतक की पहचान बीजेपी बजरंगपुरी मंडल के पूर्व महामंत्री अजय शाह (50) के रूप में हुई है। वह दूध का कारोबार करते थे। गोली लगने के बाद अजय शाह को नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना के बाद तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस के अनुसार आलमगंज थानांतर्गत नहर के पास रात करीब 10 बजे अपराधियों ने अजय शाह को गोली मारी। सूचना के बाद पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी शरद आरएस सहित आलमगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।
अपनी दुकान पर बैठे थे अजय शाह
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि अमूल दूध की डेयरी चलाने वाले अजय शाह अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी बीच मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी आए और किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। इसी क्रम में अपराधियों ने अजय शाह पर गोलियां चला दी। वह घायल होकर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई।
जल्द गिरफ्त में होंगे अपराधी : एएसपी
वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पटना सिटी एएसपी शरत आरएस ने बताया कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉयड को भी मौके पर बुलाया गया है। सीसीटीवी की भी जांच की जाएगी।