नई दिल्ली। बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह ने बीसीसीआई के महाप्रबंधक क्रिकेट संचालन सबा करीम को एंटी डोपिंग मैनेजर अभिजीत साल्वी द्वारा कराई जा रही अंडर-16 खिलाड़ियों की आयु जांच में दखल देने के कारण नोटिस भेजा है। बीसीए के मुखिया ने कहा है कि करीम ने गोपाल बोहरा और रबि शंकर की अध्यक्षता वाली निष्कासित समिति द्वारा खिलाड़ियों को चुनने के बाद जांच को रुकवा दिया।
बीसीए के अध्यक्ष ने जो नोटिस करीम को भेजा है, उस नोटिस में करीम पर आयु जांच में दखल डालने के आरोप है। सिंह ने करीम को भेजे गए नोटिस में कहा है कि करीम ने सिंह की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा चुने गए अंडर-16 के खिलाड़ियों की जांच को रुकवा दिया। नोटिस में लिखा है, आपने मामले में दखल दिया और साल्वी को उन खिलाड़ियों की मेडिकल जांच करने से रोका, जिन्हें मेरी अध्यक्षता वाली समिति ने चुना था। जैसे ही बोहरा की अध्यक्षता वाली समिति के टेस्ट खत्म हो गए आपने फोन पर साल्वी से 57 खिलाड़ियों की जांच करने से मना कर दिया।
उन्होंने कहा, क्लीनिक में स्थिति बिगड़ रही थी, इसलिए कोई बुरी घटना न हो जाए तब मैंने आपको फोन किया। आपने मेरा फोन नहीं उठाया। मैंने आपको मैसेज भेजा। यह बात साफ बताती हैं कि आप सर्वोच्च अदालत द्वारा नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं। सिंह ने करीम को जो संदेश भेजा था, उसमें लिखा था, करीम, जब साल्वी दोनों पक्षों के खिलाड़ियों के मेडिकल टेस्ट लेने के लिए तैयार थे, तब आपने फोन कर उन 57 खिलाड़ियों का टेस्ट लेने से उन्हें यह कहते हुए क्यों रोका कि सीओए सिर्फ बोहरा की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा चुने गए खिलाड़ियों की मेडिकल जांच को ही मानेगी।
उन्होंने लिखा, अगर यहां खिलाड़ियों द्वारा माहौल बिगाड़ा जाता है तो बीसीसीआई-सीओए के नाम का गलत इस्तेमाल करने के आरोपी आप होंगे। बिहार क्रिकेट में दो संघ सक्रिय हैं और इसी को लेकर राज्य की क्रिकेट में आए दिन विवाद होता रहता है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.