Rewari News: रेवाड़ी के गांव भूरथल पहुंचे बिहार के सीएम नीतीश कुमार

0
299
रेवाड़ी के गांव भूरथल पहुंचे बिहार के सीएम नीतीश कुमार
Rewari News: रेवाड़ी के गांव भूरथल पहुंचे बिहार के सीएम नीतीश कुमार

पर्सनल सिक्योरिटी में तैनात जवान के बेटे की शादी में हुए शामिल
Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए हरियाणा के रेवाड़ी पहुंचे। यहां नीतीश कुमार ने दुल्हे को अपना आशीर्वाद दिया। इस दौरान जैसे ही शादी में बिहार के सीएम के आने क खबर गांव में फैली तो पूरा गांव उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ा। शादी में उपस्थित सभी लोगों का नीतीश कुमार ने मान-सम्मान देने पर आभार जताया। आपको बता दे की जिस लड़के के बेटे की शादी में नीतीश कुमार आए उसके पिता नीतीश कुमार की पर्सनल सिक्योरिटी में तैनात है। परिजनों ने बताया कि 24 साल पहले परमवीर यादव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी सरकार के समय रेल मंत्री रहे नीतीश कुमार की पर्सनल सिक्योरिटी में तैनात किए गए थे। वह दिल्ली पुलिस के सिपाही हैं।

तब से लेकर अब तक परमवीर यादव सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में तैनात हैं। परमवीर ने नीतीश कुमार को अपने गांव आने का न्यौता दिया था। तब नीतीश कुमार न उन्हें गांव आने का वादा किया था। अब परमवीर के बेटे की शादी थी। तो उन्होंने फिर से नीतीश कुमार को न्यौंता भेजा। नीतीश कुमार ने अपना 24 साल पहला वादा निभाते हुए गत शनिवार देर रात शादी समारोह में शामिल होने रेवाड़ी के गांव भूरथल में पहुंचे। रेवाड़ी में मिले सम्मान से सीएम नीतीश और उनके बेटे निशांत काफी खुश दिखाई दिए और हरियाणा के लोगों का आभार जताया।

24 साल से नीतीश कुमार की पर्सनल सिक्योरिटी में तैनात है परमवीर

रेवाड़ी के गांव भूरथल निवासी परमवीर यादव पिछले 24 साल से नीतीश कुमार की पर्सनल सिक्योरिटी में तैनात है। परमवीर यादव के बेटे पीयूष यादव गुरुग्राम में इंजीनियर है। नीतीश के साथ उनके बेटे निशांत यादव भी रेवाड़ी पहुंचे थे। शादी समारोह में इतना मान-सम्मान मिलने पर नीतीश कुमार व उनके बेटे ने आभार जताया

ये भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन

  • TAGS
  • No tags found for this post.