नई दिल्ली। बिहार में सत्ता में वापसी करने वाले सीएम नीतिश कुमार आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भड़क गए। उन्होंने तेजस्वी यादव पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा किस तुम्हें डिप्टी सीएम किसने बनाया था? सीएम नीतिश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष लालू के बेटे तेजस्वी यादव के लिए कहा कि हम अब तक चुप थे। यह हमारे बेटे के समान हैं। इनके पिताजी (लालू प्रसाद) हमारी उम्र के हैं। तुमको डिप्टी सीएम किसने बनाया था? आप चार्जशीटेड हो, तुम क्या करते हो, हम सब जानते हैं। नीतिश कुमार के पहले बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के समय तेजस्वी ने नीतिश कुमार पर निजी टिप्पणी की जिसके बाद सदन में हंगामा हुआ। तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अपनी चुनावी सभाओं में लालू को 9 बच्चों की बात करते थे। कहते थे बेटी पर भरोसा नहीं था, बेटा के लिए 9 बच्चे हुए। क्या नीतीश जी को लड़की पैदा होने का डर था, इसलिए उन्होंने दूसरा बच्चा नहीं पैदा किया? इसक ेसाथ ही नीतिश पर तेजस्वी नेआरोप लगाया कि वह 1991 में हुई एक हत्या के मामले में शामिल हैं। वहीं तेजस्वी ने नीतीश पर कंटेंट चोरी के मामले में उन पर लगे 25 हजार रुपये जुमार्ने का भी जिक्र किया। सृजन घोटालेमें भी नीतिश का हाथ बताया। जिस तरह सेतेजस्वी ने एक क ेबाद एक आरोप नीतिश कुमार पर लगाए उससे नीतिश कुमार बौखला गए और अपने उत्तर में उन्होंने कहा कि तेजस्वी चार्जशीटेड हैंऔर वह हम पर सवाल उठा रहे हैं। मेरे खिलाफ हत्या के एक मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट लोग गए, लेकिन वहां से भी हार का सामना करना पड़ा। भला बताइए क्या हम यह काम कर सकते हैं।