Bihar CM Mimicry: सीएम नीतीश कुमारी की मिमिक्री करने पर आरजेडी नेता सस्पेंड

0
131
Bihar CM Mimicry सीएम नीतीश कुमारी की मिमिक्री करने पर आरजेडी नेता सस्पेंड
Bihar CM Mimicry : सीएम नीतीश कुमारी की मिमिक्री करने पर आरजेडी नेता सस्पेंड

RJD leader Sunil Kumar Suspended, (आज समाज), पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री करने के आरोप में आरजेडी नेता सुनील कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। विधानपरिषद में सभापति ने आरजेडी के सदस्य के निलंबन की आज घोषणा की। सुनील कुमार सिंह की सदस्यता समाप्त कर दी गई है। दो दिनों के लिए उन्हें अपनी सदस्यता गंवानी पड़ी है। पर क्या आप जानते हैं कि एक ही घटना के लिए दो अलग-अलग परिणाम सामने क्यों आए?

सदन के भीतर की नीतीश की मिमिक्री

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने जब राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की थी, उस वक्त वे सदन के बाहर थे, लेकिन बिहार के मामले में ऐसा नहीं हुआ। राजद सदस्य ने सदन के भीतर ही सीएम नीतीश की मिमिक्री की, जिसका खामियाजा उन्हें निलंबन के तौर पर भुगतना पड़ा। संसद की कार्यवाही के दौरान 100 से ज्यादा विपक्षी सांसदों के निलंबन के बाद संसद के बाहर धरना-प्रदर्शन के वक्त कल्याण बनर्जी ने जगदीप धनखड़ की मिमिक्री थी। इसको लेकर काफी विवाद उत्पन्न हो गया था।

धनखड़ मामले में राहुल गांधी ने बनाया था वीडियो

राहुल गांधी ने इसका वीडियो भी बनाया था, जिसके बाद वे भी निशाने पर आ गए थे। धनखड़ ने अपनी मिमिक्री को जाट बिरादरी, सांविधानिक पद और किसान परिवार का अपमान बताया था। जगदीप धनखड़ ने खुद को पीड़ित बताया था और कहा था कि सभी अपमान सहने के बावजूद किसी को सेवा के रास्ते से कभी नहीं हटना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी को भी दूसरों के नजरिये को जगह देनी चाहिए। गौरतलब है कि जब धनखड़ उपराष्ट्रपति का पद संभालने से पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में कार्यरत थे, तब तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेताओं और धनखड़ के बीच संबंधों में गिरावट आई थी।