बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की कहानी हर दिन नए मोड़ ले रही है। हर दिन कुछ नई जानकारियां और तथ्य सामने आ रहे हैं। इन सबके बीच बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच की खींचतान की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। दोनों राज्यों की पुलिस केबीच किसी तरह का कोईतालमेल नजर नहीं आ रहा है। बिहार पुलिस इस बात की शिकायत कर रहीे है कि जांच में मुंबई पुलिस उनकी कोई सहायता नहीं कर रही है। बिहार पुलिस के चार अधिकारी पहले ही मुंबई में जांच केलिए पहुंच हुए थे लेकिन बिहार की ओर से पटना सिटी एसपी को जांच में सहयोग करनेमुंबईभेजा गया जिन्हें बीमएसी ने क्वारंटाइन में डाल दिया है। इस संदर्भ में मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने बिहार पुलिस को सहयोग ना करने के सवाल पर कहा कि हमने उन्हें पहले बड़ी कार में देखा और फिर आॅटो में देखा, उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस की टीम ने उनसे कार नहीं मांगी।

अब इस केस में सबसे अहम मोड़ आ गया है। बिहार सरकार की ओर से सुशांत सिंह की मौत की सीबीआई जांच कराने केी मांग की है। सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने सुशांत की मौत को लेकर सीएम नीतीश कुमार से सीबीआई जांच की मांग की थी जिसे स्वीकार करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है। बताया जा रहा है कि जबतक सीबीआईजांच को मंजूरी नहीं मिल जाती तब तक बिहार की एसआईटी टीम मुंबई नहीं छोड़ेगी। एसआईटी बिहार के अधिकारी मुंबई में ही रहेंगे। मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा कि बिहार पुलिस ने उनसे केस के कागज मांगे जिसपर उन्होंने कहा कि ये उनका अधिकार क्षेत्र है. परमबीर सिंह ने आगे कहा, उन्हें यह साझा करना चाहिए कि वो कैसे उनके अधिकार क्षेत्र में आ गए. हम इसकी जांच के लिए कानूनी राय ले रहे हैं। इस बीच बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती हमारे लिए आरोपी हैं क्योंकि उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम मामले की जांच कर रही है और अगर उन्हें सबूत मिलते हैं वो रिया की गिरफ्तारी भी करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हमारे आईपीएस अधिकारी से बंदी जैसा व्यवहार किया जा रहा है जो सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच के लिए मुंबई गए हुए हैं