Bihar bridges Collapse News: बिहार के सीवान में एक ही दिन में गिरे 3 पुल, सैकड़ों गांव प्रभावित

0
31
Bihar bridges Collapse News बिहार के सीवान में एक ही दिन में गिरे 3 पुल, सैकड़ों गांव प्रभावित
Bihar bridges Collapse News : बिहार के सीवान में एक ही दिन में गिरे 3 पुल, सैकड़ों गांव प्रभावित

Three Bridges Collapsed In Siwan, आज समाज, पटना: बिहार में पुल टूटने का सिलसिला थम नहीं रहा है। आए दिन राज्य में पुल टूट रहे हैं और करोड़ों का नुकसान हो रहा है। ताजा घटना सीवान जिले की है जहां आज अचानक एक-एक करके तीन पुल ढह गए। पहली घटना महराजगंज अनुमंडल के देवरिया गांव में हुई, जहां गंडक नदी पर बने पुल का अंतिम पिलर जमीन में धंस गया और इसके बाद पुल ढह गया। ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल 35- 40 वर्ष पुराना है और इसकी न तो मरम्मत होती और न ही कभी देख-रेख ही होती थी। पुल के टूट जाने से 12 गांव के लोगों का आना-जाना प्रभावित हुआ है।

पुल टूटने की दूसरी घटना महराजगंज प्रखंड के तेवता पंचायत के नवतन व सिकंदरपुर स्थित बने पुल की है जो बीच से टूट गया। जैसे ही खबर ग्रामीणों को लगी वे मौके पर इकट्ठा हो गए और दोनों तरफ से बांस लगाकर रास्ते को बंद कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही इसका चौड़ीकरण किया गया था, जिसमें ज्यादा मिट्टी काट दी गई, इसलिए इसके पिलर जमीन में धंस गए। पानी के तेज बहाव को पिलर सहन नहीं कर सके और पुल ढह गया। इससे भी दर्जनों गांव प्रभावित हैं। ग्रामीणों के अनुसर यह पुलिस केलव 5 वर्ष पहले ही बनाया गया था।

तीसरी घटना भी महराजगंज प्रखंड के धमही गांव में स्थित गंडक नदी पर बने पुल की है। यहां देखते ही देखते यह पुल भी ढह गया। एक-एक कर तीन पुल गिरने के बाद गंडक विभाग के कर्मचारी और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच कर जरूरी उपाय में जुट गए हैं। सवाल यह है कि इन घटनाओं की जिम्मेदारी कौन लेगा। पूरे मामले पर सीवान जिलाधकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने गंडक विभाग के कर्मचारियों से बात भी की। उन्होंने बताया कि जल्द ही नया पुल बनाया जाएगा।

SHARE