Bridge Collapsed In Bhagalpur, (आज समाज), पटना: बिहार में पुल ढहने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब भागलपुर में सुलतानगंज-अगुवानी गंगा नदी पर बन रहा फोरलेन पुल तीसरी बार ध्वस्त हो गया है। घटना आज सुबह की है। गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण पिलर संख्या 9 और 10 के बीच स्लैब के सेगमेंट के लिए बना स्ट्रक्चर नदी में समा गया। एसपी सिंगला कंपनी इस महासेतु का निर्माण कर रही है। बता दें कि भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में निर्माणाधीन यह पुल खगड़िया और भागलपुर जिलों को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है।
इससे पहले चार जून 2023 को यह पुल जमींदोज हो गया था। उस समय भी पुल का सुपर स्ट्रक्चर नदी में गिर गया था। वहीं पुल पर ड्यूटी कर रहे दो गार्ड भी हादसे के बाद से लापता हो गए थे। उस वक्त अगुवानी की तरफ से पुल के पिलर संख्या 10,11,12 के ऊपर का पूरा सुपर स्ट्रक्चर (लगभग 200 मीटर का हिस्सा) गिर गया था।
27 अप्रैल 2022 को भी इस निमार्णाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर नदी में गिर गया था। तेज आंधी और बारिश में करीब 100 फीट लंबा हिस्सा भरभराकर जमीन में गिर गया था। हालांकि, उस वक्त जानमाल को क्षति नहीं पहुंची थी। इसके बाद पुल निर्माण का काम फिर शुरू हुआ। इस बार करीब 80 प्रतिशत काम सुपर स्ट्रक्चर का पूरा हो गया था। इतना ही नहीं अप्रोच रोड का काम भी 45 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है।
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…