Bihar Board 12th Result 2025 : इस तारीख को जारी हो सकता है बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, चेक कर लें डेट

0
167
Bihar Board 10th and 12th result may be released on this date, check the date

Bihar Board 12th Result 2025 : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में पास होने के लिए छात्र-छात्राओं को कम से कम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। इससे कम मार्क्स हासिल करने वाले कैंडिडेट्स को पास होने के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। बिहार बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी के महीने में आयोजित की गई थीं।

  • 1 से 15 फरवरी, 2025 तक आयोजित हुई थीं बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं
  • बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 28 फरवरी को जारी हुई थी आंसर-की
  • 05 मार्च, 2025 तक दिया गया था परीक्षार्थियों को आपत्ति दर्ज कराने का मौका

बिहार बोर्ड सबसे पहले नतीजे जारी करके एक बार फिर रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है। पिछले वर्षों की तरह इस साल भी अभी तक जहां, सीबीएसई, सीआईएससीई, यूपी और राजस्थान समेत अन्य राज्यों की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। वहीं, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से मूल्यांकन कार्य शुरू किया जा चुका है। संभावना है कि कि होली के बाद इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के नतीजे भी जारी कर दिए जाएंगे।

पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखें तो उम्मीद है कि रिजल्ट 20 से 25 मार्च, 2025 के बीच पोर्टल पर रिलीज कर दिए जाएंगे। हालांकि, अभी बोर्ड की ओर से 12वीं या 10वीं रिजल्ट की डेट के संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि, बिहार बोर्ड पिछले कई सालों से सीबीएसई सहित अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे पहले नतीजे जारी कर रहा है।

Punjab Police Constable Recruitment : जल्द भरें पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती आवेदन फॉर्म, नजदीक है अंतिम तिथि