Bihar assembly elections – third and final phase voting in Bihar today, voting continues: बिहार विधानसभा चुनाव-बिहार में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान आज, वोटिंग जारी

0
416

नई दिल्ली। आज बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 के जिए अंतिम चरण का मतदान किया जाएगा। इसके लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। धीरे-धीरे लोग अपने मत का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। बिहार क ेलिए यह तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है। इस चरण के बाद बिहार को एक नई सरकार मिलेगी। बिहार में मतदान के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने भी लोगों को पोलिंग स्टेशन पहुंचने की अपील की। वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव समेत अन्य नेताओं ने भी लोगोंं से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की है। बिहार में कई बूथों पर लोग पहले ही पहुंच गए और बूथ के खुलने का इंतजार करतेदिखे। तीसरे चरण में 78 विधानसभा क्षेत्रों मेंमतदान किए जाएंगे। साथ ही वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र केउप चुनाव के लिए भी वोटिंग की जाएगी। आपको बता दें कि 15 जिलों की 78 सीटों के लिए तीसरे चरण में 2 करोड़ 35 लाख 54 हजार 71 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस चरण में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के अलावा सरकार के 11 मंत्रियों -विजेन्द्र प्रसाद यादव, महेश्वर हजारी, विनोद नारायण झा, खुर्शीद अहमद, प्रमोद कुमार, लक्ष्मेश्वर राय, बीमा भारती, कृष्ण कुमार ऋषि, नरेन्द्र नारायण यादव, रमेश ऋषिदेव, सुरेश शर्मा सहित 1204 उम्मीदवार मैदान में हैं।
-पीएम की अपील- उन्होंने ट्वीट करते लिखा कि- बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें।