Road Accident In Bihar, (आज समाज), पटना: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से बिहार की राजधानी पटना लौट रहे एक ही परिवार के छह लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। हादसा आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर जगदीशपुर थानांतर्गत दुल्हनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास आज सुबह एक कार के हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराने के कारण हुआ। भोजपुर पुलिस ने बताया कि सभी लोग प्रयागराज से बालेनो कार से पटना लौट रहे थे।
ये भी पढ़ें : J&K Accident: किश्तवाड़ जिले में खाई में गिरा वाहन, 4 लोगों की मौत, 2 लापता
कार के परखच्चे उड़ गए
पुलिस के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इसका एक टायर 20 फीट दूर पड़ा मिला। इलाके के लोगों का कहना है कि कार की टक्कर की आवाज लगभग 200 मीटर तक सुनाई दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर देखा तो कार कई हिस्सों में बंट गई थी और देखते ही देखते उसके अंदर फंसे छह लोगों की मौत हो गई।मृतकों में पति-पत्नी दंपती, उनकी दो बेटियां भी शामिल हैं। सभी आज सुबह महाकुंभ में स्नान करके वापस घर लौट रहे थे।
ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि इस बीच पटना पहुंचने से 40 किलोमीटर पहले ड्राइवर को झपकी आ गई और इसके कारण ट्रक से कार टकरा गई। चंद मिनटों में सभी छह लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद हाईवे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इलाके के लोगों ने नजदीकी पुलिस स्टेशन को फोन पर इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की बचाव के काम में काफी मदद की। हालांकि तब तक सभी छह लोगों की जान जा चुकी थी।
कोई व्यक्ति नहीं बचा जिंदा
कोई व्यक्ति जिंदा नहीं बचा। कार के पीछे वाली सीट पर दो महिलाएं व दो लड़कियां बैठी थी और अगली सीट पर ड्राइवर के साथ एक पुरुष बैठा था। भोजपुर पुलिस के अनुसार भोजपुर में ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ा था जिससे कार की टक्कर हुई है। अधिकारियों ने बताया कि सभी लोग पटना के जक्कनपुर निवासी थे। पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। परिजनों के अनुसार सभी लोग गुरुवार को पटना से महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज गए थे।