Share Market Today : शेयर बाजार में 10 माह की सबसे बड़ी गिरावट

0
116
Share Market Today : शेयर बाजार में 10 माह की सबसे बड़ी गिरावट
Share Market Today : शेयर बाजार में 10 माह की सबसे बड़ी गिरावट

निवेशकों को एक ही दिन में लग गया 14 लाख करोड़ रुपए का झटका

Share Market Today (आज समाज), बिजनेस डेस्क : जैसा की पहले ही संभावना व्यक्त की जा रही थी कि अमेरिकी टैरिफ नीति का दुनिया भर के शेयर बाजार और अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा ठीक वैसा ही हो रहा है। अमेरिका द्वारा तय की गई नई टैरिफ नीति ने जहां विश्व को नए टैरिफ वार की तरफ धकेल दिया है वहीं विश्व एक नई आर्थिक मंदी की तरफ भी अग्रसर होता दिखाई दे रहा है।

इसका सबसे बड़ा सबूत दुनिया भर के प्रमुख शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट होना है। अमेरिकी टैरिफ नीति के खौफ के चलते सोमवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन भी गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं प्रमुख एशियाई व यूरोपीय बाजारों में भी भारी गिरावट देखी गई।

2227 अंक टूटा सेंसेक्स

वैश्विक व्यापार युद्ध की चिंता और अमेरिका में मंदी की बढ़ती आशंकाओं के बीच सोमवार को पूरी दुनिया के शेयर बाजार में भारी बिकवाली दिखी। भारतीय बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा और सेंसेक्स व निफ्टी जैसे प्रमुख सूचकांक बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। इस दौरान 30 शेयरों के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स में 2,226.79 अंकों की गिरावट आई। यह बीते10 महीनों में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 2,226.79 अंक या 2.95 प्रतिशत टूटकर 73,137.90 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार तीसरा दिन है जब इसमें गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के दौरान सूचकांक 3,939.68 अंक या 5.22 प्रतिशत गिरकर 71,425.01 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 742.85 अंक या 3.24 प्रतिशत गिरकर 22,161.60 पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में बेंचमार्क 1,160.8 अंक या 5.06 प्रतिशत गिरकर 21,743.65 पर बंद हुआ।

निशेवकों को उठाना पड़ा भारी नुकसान

इक्विटी बाजार में में मंदी के रुख के कारण बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण एक ही दिन में 14,09,225.71 करोड़ रुपये की तेज गिरावट के साथ 3,89,25,660.75 करोड़ रुपये (4.54 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर) रह गया। भारत बाजार में उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया श्क 65.70% चढ़कर 22.79 अंकों पर पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर को छोड़कर सेंसेक्स के सभी शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

टाटा स्टील में सबसे ज्यादा 7.33 फीसदी की गिरावट आई, जबकि लार्सन एंड टूब्रो में 5.78 फीसदी की गिरावट आई। टाटा मोटर्स, कोटक महिन्द्रा बैंक, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एचडीएफसी बैंक अन्य बड़े पिछड़े हुए शेयर रहे। हिंदुस्तान यूनिलीवर मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।

ये भी पढ़ें : LPG Cylinder Price Update : आम आदमी को झटका, आज से एलपीजी घरेलु सिलेंडर महंगा

ये भी पढ़ें : Gold Price Today : सोना और चांदी के दाम में भारी गिरावट