यूजर आईडी, नाम, लोकेशन, ईमेल एड्रेस, फॉलोवर काउंट और कई तरह की जानकारियां चुराने का किया गया दावा
Cyber Attack On X (आज समाज) नई दिल्ली: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। एक्स पर अब तक के सबसे बड़े साइबर हमले का दावा किया जा रहा है। एक साइबर सिक्योररिटी रिपोर्ट में दावा किया गाया है कि एक हैकर ने करीब 20 करोड़ (200 मिलियन) एक्स यूजर्स का डेटा को चुरा लिया है।

Safety Detectives नाम की वेबसाइट ने दी जानकारी

एक्स यूजर्स के डेटा चोरी होने से जुड़ी पहली जानकारी Safety Detectives नाम की वेबसाइट में जारी की गई, जिसमें दावा किया गया था कि  BreachForums नामक हैकिंग फोरम पर एक पोस्ट की गई थी, जिसमें एक 34GB का डाउनलोडेबल फाइल शेयर किया गया था। इस फाइल में एक्स यूजर्स से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां थीं, जिनमें यूजर आईडी और स्क्रीननेम, पूरा नाम और लोकेशन, ईमेल एड्रेस, फॉलोवर काउंट, प्रोफाइल डेटा और टाइम जोन, प्रोफाइल इमेज समेत कई अन्य संवेदनशील जानकारिया शामिल थीं।

Safety Detectives के रिसर्चर्स ने 100 यूजर्स की जानकारी वास्तविक होने की कहीं बात

Safety Detectives के रिसर्चर्स ने लीक डेटा की जांच की और पाया कि इसमें 100 यूजर्स की जानकारी वास्तविक थी। वेबसाइट ने यह भी पुष्टि की कि लीक हुए ईमेल एड्रेस भी असली थे। हालांकि, यह तय नहीं किया जा सका कि ये ईमेल संबंधित यूजर्स के ही हैं। इस पूरे मामले पर अब तक एक्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।