Bigg Boss एक्ट्रेस के साथ प्रोड्यूसर की घटिया हरकत! गलत तरीके से छुआ, बोलीं- ‘5 मिनट तक फ्रीज हो गई…

0
113
Bigg Boss एक्ट्रेस के साथ प्रोड्यूसर की घटिया हरकत! गलत तरीके से छुआ, बोलीं- '5 मिनट तक फ्रीज हो गई...

आज समाज, नई दिल्ली: Bigg Boss: बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के मामले कोई नई बात नहीं हैं, लेकिन जब कोई एक्ट्रेस खुलकर अपनी आपबीती सुनाती है, तो यह फिर से सोचने पर मजबूर कर देता है। ‘बिग बॉस 18’ की कंटेस्टेंट एडिन रोज (Edin Rose) ने हाल ही में एक ऐसा चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसे सुनकर किसी का भी खून खौल उठे!

बुजुर्ग प्रोड्यूसर ने किया गलत टच 

एडिन रोज ने बताया कि जब वो सिर्फ 21 साल की थीं, तब उन्हें एक फिल्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करने बुलाया गया था। वहां मौजूद बूढ़े प्रोड्यूसर ने उनके साथ गंदी हरकत की। एडिन ने बताया, “जैसे ही मैंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया, उस आदमी का हाथ मेरी थाई पर था। मैं 5 मिनट के लिए फ्रीज हो गई, समझ नहीं आया कि क्या करूं!”

कैमरों के बीच जाल बिछाकर बुलाया 

पहले दिन एडिन दोपहर में उस शख्स से मिलीं, लेकिन अगले दिन शाम 7 बजे फिर बुलाया गया। उन्होंने बताया, “वो ऑफिस एक घर के अंदर था, चारों तरफ कैमरे लगे थे। जब मैंने साइन किया, तब भी उस आदमी का हाथ मेरी जांघ पर था। वह मेरे चेहरे के पास आने की कोशिश कर रहा था और गर्दन के करीब पहुंच चुका था।”

गुस्से में फाड़ा कॉन्ट्रैक्ट 

एडिन ने आगे बताया कि जब उन्हें एहसास हुआ कि हालात बिगड़ सकते हैं, तो उन्होंने तुरंत कैमरे की तरफ देखा, उठीं और गुस्से में कॉन्ट्रैक्ट फाड़कर उसके चेहरे पर फेंक दिया! फिर वहां से निकल गईं और उस शख्स को ब्लॉक कर दिया।

“इतना बूढ़ा था, फिर भी ऐसी हरकत!…”

एडिन ने कहा, “वो आदमी इतना बूढ़ा था कि अगर एक और दिन सांस लेता, तो सच में मर सकता था। फिर भी उसमें ऐसी गंदी हरकत करने की हिम्मत थी!”

बॉलीवुड में फिर उठा कास्टिंग काउच का मुद्दा!

एडिन रोज की आपबीती एक बार फिर इंडस्ट्री में मौजूद शोषण और कास्टिंग काउच की काली सच्चाई को उजागर कर रही है। एडिन जैसी कई अभिनेत्रियां इस तरह के अनुभवों का सामना कर चुकी हैं, लेकिन बहुत कम लोग इसके खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत जुटा पाते हैं।