Bigg Boss OTT season 3 7 July, आज समाज, मुंबई: बिग बॉस ओटीटी 3 में एक-दूसरे के बीच बहसबाजी लगातार जारी है। वीकेंड का वार एपिसोड में अब दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने विशाल पांडे और सना मकबूल खूब सुनाई है। अनिल कपूर ने इन प्रतियोगियों पर कई सवाल उठाए और इन्हें ‘नकली’ कहा।
वीकेंड के वार में पायल मलिक और साई केतन राव की कथित गर्लफ्रेंड शिवांगी खेडकर को मंच पर बुलाया, पर यहां मामला बिगड़ गया। दरअसल मंच पर बुलाए जाने के बाद पायल ने विशाल व शिवानी दोनों से दो अलग-अलग विषयों पर प्रश्न किए, वहीं, शिवांगी, चंद्रिका दीक्षित से साई केतन राव पर उनकी टिप्पणियों को लेकर भिड़ गईं। उन्होंने कहा कि मालिश वाली बात पर चंद्रिका की टिप्पणियों ने साई को गलत तरीके से पेश किया।
शिवांगी ने कहा कि चंद्रिका के पास अपना खुद का कोई मुद्दा नहीं है और वह केवल 40 रोटियों के बारे में बात करती दिखती हैं। शिवांगी ने मंच से जाने से पहले साई की प्रशंसा की और कहा कि वह बहुत अच्छा खेल रहे हैं। वह साई से पूछती दिखीं कि उन्होंने क्या पहना है। इस पर हंसते हुए साई ने कहा, मैं बदल लूंगा।
बता दें कि साई केतन राव और शिवांगी खेडकर ने स्टार प्लस के शो ‘मेहंदी है रचनेवाली’ में साथ काम किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शो के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। हालांकि उन्होंने हमेशा अपने रिश्ते को एक ‘बेस्टफ्रेंड’ का नाम दिया है।
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी के सीजन 3 को एक्टर अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। इसके पहले सीजन को निर्देशक व निर्माता करण जौहर ने होस्ट किया था। वहीं, दूसरे सीजन में दबंग अभिनेता सलमान खान ने इसकी मेजबानी की थी।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…