Bigg Boss OTT season 3: अनिल कपूर ने विशाल और सना को सुनाई खरी-खरी, शिवांगी ने लगाई चंद्रिका की क्लास

0
395
Bigg Boss OTT season 3 दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने विशाल पांडे और सना मकबूल को सुनाई खरी-खरी, शिवांगी ने चंद्रिका को लगाई फटकार
Bigg Boss OTT season 3 : दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने विशाल पांडे और सना मकबूल को सुनाई खरी-खरी, शिवांगी ने चंद्रिका को लगाई फटकार

Bigg Boss OTT season 3 7 July, आज समाज, मुंबई: बिग बॉस ओटीटी 3 में एक-दूसरे के बीच बहसबाजी लगातार जारी है। वीकेंड का वार एपिसोड में अब दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने विशाल पांडे और सना मकबूल खूब सुनाई है। अनिल कपूर ने इन प्रतियोगियों पर कई सवाल उठाए और इन्हें ‘नकली’ कहा।

पायल ने विशाल व शिवानी से किए सवाल

वीकेंड के वार में पायल मलिक और साई केतन राव की कथित गर्लफ्रेंड शिवांगी खेडकर को मंच पर बुलाया, पर यहां मामला बिगड़ गया। दरअसल मंच पर बुलाए जाने के बाद पायल ने विशाल व शिवानी दोनों से दो अलग-अलग विषयों पर प्रश्न किए, वहीं, शिवांगी, चंद्रिका दीक्षित से साई केतन राव पर उनकी टिप्पणियों को लेकर भिड़ गईं। उन्होंने कहा कि मालिश वाली बात पर चंद्रिका की टिप्पणियों ने साई को गलत तरीके से पेश किया।

चंद्रिका के पास अपना कोई मुद्दा नहीं : शिवांगी

शिवांगी ने कहा कि चंद्रिका के पास अपना खुद का कोई मुद्दा नहीं है और वह केवल 40 रोटियों के बारे में बात करती दिखती हैं। शिवांगी ने मंच से जाने से पहले साई की प्रशंसा की और कहा कि वह बहुत अच्छा खेल रहे हैं। वह साई से पूछती दिखीं कि उन्होंने क्या पहना है। इस पर हंसते हुए साई ने कहा, मैं बदल लूंगा।

‘मेहंदी है रचनेवाली’ में साथ काम कर चुके हैं साई और शिवांगी

बता दें कि साई केतन राव और शिवांगी खेडकर ने स्टार प्लस के शो ‘मेहंदी है रचनेवाली’ में साथ काम किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शो के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। हालांकि उन्होंने हमेशा अपने रिश्ते को एक ‘बेस्टफ्रेंड’ का नाम दिया है।

सीजन 3 को अनिल कपूर कर रहे होस्ट

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी के सीजन 3 को एक्टर अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। इसके पहले सीजन को निर्देशक व निर्माता करण जौहर ने होस्ट किया था। वहीं, दूसरे सीजन में दबंग अभिनेता सलमान खान ने इसकी मेजबानी की थी।