Sana Maqbool Allegations On Ranveer Shorey, (आज समाज), मुंबई: रणवीर शौरी के खिलाफ ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की विनर सना मकबूल का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का खिताब जीतने वाली सना को रणवीर शौरी ने इस उपलब्धि के लिए नॉन-डिजर्विंग बताया था। साथ ही रणवीर ने उनकी इस जीत पर और सवाल उठाए थे। इसी को लेकर सना को उन पर गुस्सा है।
सना मकबूल ने एक इंटरव्यू के दौरान अब रणवीर पर तंज कसते कहा है कि रणवीर जैसे लोग महिलाओं पर हावी होने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा है कि जब कोई हारता है, तो वे यही कहते हैं। मुझे लगता है कि लोग अक्सर मजबूत महिलाओं को निशाना बनाते हैं। मैं केवल रणवीर जी से कहना चाहती हूं कि ट्रॉफी मेरे हाथ में है और मैंने शो जीत लिया है। कृपया जाग जाइए।
बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’में सना मकबूल और रणवीर शौरी के बीच कई बार टकराव हुआ। वे हमेशा एक-दूसरे से बुरी तरह लड़ते देखे जाते रहे। एक बार तो रणवीर ने सना को ‘गटरछाप’ कह दिया था। रणवीर की इस बात पर सना ने इंटरव्यू में कहा, जिस दिन रणवीर ने उनपर यह अपमानजनक टिप्पणी की, उसी दिन से उन्होंने एक्टर की रिस्पेक्ट करना बंद कर दी।
सना मकबूल ने कहा, मुझे रणवीर से ऐसी उम्मीद नहीं थी कि वो मेरी क्लास पर सवाल उठाए और मुझे ‘गटरछाप’ कहें। उन्होंने ऐसा कहा और उसके बाद, मैंने उनका रिस्पेक्ट करना बंद कर दिया। मैंने उनके साथ जिस तरह से बात की, उसके लिए मुझे बुरा लगता है, पर मुझे लगता है कि वह इसके लायक हैं।
सना मकबूल ने रणवीर को ‘पुरुषवादी’ व्यक्ति बताया। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हमारे समाज में मजबूत इरादों वाली महिलाओं को निशाना बनाया जाता है, खासकर जब रणवीर जी जैसे पुरुष इतने पुरुषवादी और अहमवादी। अहमवादी मतलब जो व्यक्ति खुद के आगे किसी को कुछ न समझे। ऐसे लोग चाहेंगे कि लड़कियां उनके नीचे दब के रहे, ोकिन दुनिया बदल गई है और आप महिलाओं पर हावी नहीं हो सकतै। मेरे जैसी मजबूत महिलाएं सिर उठा कर चलती हैं।
बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का ग्रैंड फिनाले इसी शुक्रवार को हुआ है और सना मकबूल ने ट्रॉफी के अलावा, 25 लाख रुपए का कैश प्राइज भी जीता है। उन्होंने जहां शो जीता, वहीं नैजी फर्स्ट रनर-अप रहीं, उसके बाद रणवीर शौरी, साई केतन राव और कृतिका मलिक रहे। ये सभी टॉप 5 कंटेस्टेंट्स थे।
(Kaithal News) जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ने किया विभिन्न मतदान केंद्रों दौरा, मतदान प्रक्रिया…
सभ्य एवं स्वर्णिम राष्ट्र के निर्माण के लिए नशे को अलविदा कहना जरूरी : विधायक…
(Kaithal News) कैथल l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्ष 2025 के अपने पहले मन…
(Kaithal News) कैथलl महाराणा प्रताप चौंक पर आज महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर हवनयज्ञ किया…
विद्यार्थियों का सम्मान उनकी मेहनत और समर्पण को करता है मान्यता प्रदान : सीएमए संजय…
(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। राव सुल्तान सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल निम्बेहड़ा में अध्यापक अभिभावक सम्मेलन का…