Bigg Boss OTT 3 Updates: अदनान-सना के एविक्शन के बाद रणवीर शौरी बने घर के नए कैप्टन

0
298
Bigg Boss OTT 3 Updates अदनान-सना के एविक्शन के बाद रणवीर शौरी बने घर के नए कैप्टन
Bigg Boss OTT 3 Updates : अदनान-सना के एविक्शन के बाद रणवीर शौरी बने घर के नए कैप्टन

Bigg Boss OTT 3 Ranvir Shorey, (आज समाज), मुंबई: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से अदनान शेख और सना सुल्तान का सफर खत्म होने के बाद घर के नए कैप्टन रणवीर शौरी बने हैं। रणवीर ने इस टास्क में लवकेश को हराया है। ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के मेकर्स द्वारा पेश किए गए एक नए ट्विस्ट में, एक कंटेस्टेंट एक हफ्ते के लिए घर का मुखिया बन जाएगा और घर के सभी अहम फैसले वही लेगा।

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के घर में अरमान मलिक का कार्यकाल समाप्त होने के बाद, बिग बॉस ने घर के नए मुखिया की नियुक्ति के लिए एक नया कार्य शुरू किया था, जहां शिवानी कुमारी ने खुद को दौड़ से बाहर करने का निर्णय लिया और संचालक बनने के लिए वह आगे बढ़ीं। वहीं अंतिम लड़ाई लवकेश कटारिया और रणवीर शौरी के बीच थी। आखिरकार, रणवीर ने लवकेश को हरा दिया और वह घर के नए मुखिया बन गए।

रणवीर की जीत का इन्होंने मनाया जश्न

कृतिका, अरमान और साई केतन राव ने रणवीर की जीत का जश्न मनाया। रणवीर के मुखिया बनने की उन्हें इतनी खुशी कि इन तीनों ने उन्हें गोद में उठा लिया। घर में पिछले मुखिया टास्क के दौरान, रणवीर व साई केतन राव ने अरमान को घर का मुखिया बनाने के लिए अपनी बात रखी थी, जबकि सना ने खुद ही हार मान ली थी।

अरमान व विशाल पांडे के बीच हाथापाई

अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच टास्क में हाथापाई हुई, जिसमें अरमान ने विशाल को धक्का दिया। हालांकि, रणवीर ने हर बार उनका बचाव किया और लड़ाई को आगे बढ़ने से रोका। अब शो का फिनाले नजदीक आ रहा है और ऐसे में घर का हर प्रतियोगी अपनी पूरी जी-जान लगाकर गेम खेल रहा है।