Bigg Boss OTT 3 Update: रणवीर शौरी के व्यवहार से कई लोग नाखुश, बीमार हुईं शिवानी कुमारी

0
267
Bigg Boss OTT 3 Update रणवीर शौरी के व्यवहार से कई लोग नाखुश, बीमार हुईं शिवानी कुमारी
Bigg Boss OTT 3 Update : रणवीर शौरी के व्यवहार से कई लोग नाखुश, बीमार हुईं शिवानी कुमारी

Bigg Boss OTT 3 Today Update, (आज समाज), मुंबई: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के फाइनल का टाइम जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, शो के प्रतिभागियों में जीतने की होड़ बढ़ती जा रही है। इसका नतीजा यह भी हो रहा है कि प्रतिभागियों के बीच आपसी रिश्तों में भी बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

रणवीर और शिवानी के बीच हुई तू-तू, मैं-मैं

हाल ही में रणवीर शौरी घर के नए कैप्टन बने हैं और इसके बाद घर का माहौल काफी बदला नजर आ रहा है। कई लोग रणवीर के व्यवहार से ज्यादा खुश नहीं दिख रहे हैं। शो के हाल ही के एक एपिसोड में रणवीर से तू-तू, मैं-मैं करने के बाद शिवानी कुमारी बीमार पड़ी दिखी हैं।

शो के चर्चित प्रतियोगियों में से एक बनी शिवानी

यूपी निवासी शिवानी कुमारी ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में सबसे चर्चित प्रतियोगियों में से एक बन गई हैं। एक ओर जहां लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर को शो के दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है, वहीं शो के प्रतियोगियों के साथ भी उनकी अच्छी बॉन्डिंग होती दिख रही है। दरअसल शिवानी ने लवकेश कटारिया से उन्हें एक कंबल देने के लिए कहा। फिर लवकेश ने उनका स्वास्थ्य चेक किया और बताया कि उन्हें बुखार है। इस बीच, बेडरूम में मौजूद रणवीर, कृतिका, अरमान व सई शिवानी के स्वास्थ्य के बारे में चर्चा करते हुए देखे गए।

रणवीर ने शिवानी की बीमारी को ड्रामा बताया

शिवानी कुमारी के बीमार पड़ने को रणवीर ने इसे ड्रामा बताया। उन्होंने कहा, ड्रामा शुरू हो गया। साई और अरमान भी उनसे सहमत दिखे। उन दोनों ने बताया कि कैसे शिवानी हर बार नॉमिनेशन होने पर बीमार हो जाती है। हालांकि, बाद में जब वह उल्टी करने लगती है, तो उन्हें पता चलता है कि वह सच में बीमार हैं। इसके बाद अरमान उनका हालचाल जानने शिवानी के पास जाते हैं और कहते हैं कि उन सभी को यह नहीं सोचना चाहिए कि अरमान ने आज उन्हें एक्सरसाइज कराया, इसलिए वह बीमार हो गईं।