Ranveer Shorey Unhappy with Sna Winning The Title, (आज समाज), मुंबई: बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप 5 फाइनालिस्ट में आने के बाद घर से बाहर हुए रणवीर शौरी को सना मकबूल का खिताब जीतना जरा भी रास नहीं आ रहा है। शो के ग्रैंड फिलाने में सना के कट्टर प्रतिद्वंद्वी रणवीर शौरी ने मॉडल व एक्ट्रेस सना को इस खिताब के लिए ‘नॉन डिजर्विंग’ बताया जिस पर एक्ट्रेस ने भी उन्हें इसका करारा जवाब दिया है।
फिनाले खत्म होने के बाद मीडिया के साथ बातचीत में रणबीर ने कहा, मेरे हिसाब से बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब जीतने के लिए सना से कहीं ज्यादा डिजर्विंग लोग थे। रणबीर की इस बात का जवाब बिग बॉस ओटीटी 3 विनर ने अपने अंदाज में दिया है। सना मकबूल ने जीत के बाद मीडिया से बात में शो में अपनी जर्नी का जिक्र किया।
सना ने अपनी पंख वाली ड्रेस को लेकर भी बात की। जब सना से पूछा गया कि ये एक मिथ है और बिग बॉस के एक्साइटेंड फैंस ये मानते हैं कि शो का विजेता हमेशा ऐसी ड्रेस पहनता है, जिसमें ‘पंख’ होते हैं। ये सुनने के बाद सना मुस्कुराई और बोलीं- नहीं, नहीं, मैंने ऐसा नहीं सुना, लेकिन मैं बस इतना कह सकती हूं कि आखिरकार क्वीन के पास यह ट्रॉफी है। इस जीत के बाद उन्हें कैसे महसूस हुआ? इसका जिक्र करते हुए सना ने कहा- मैं पूरी तरह से इमोशनल हो रहा थी। ईसीजी मशीन की तरह, ऊपर नीचे, ऊपर नीचे हो रहा था। आप तूफान भी बोल सकते हैं, भारी बारिश भी बोल सकते हैं।
सना मकबूल ने कहा, बहुत सी चीजें थीं। कई लोगों ने सवाल उठाए, पत्थर मारे लेकिन मेरा विश्वास है कि मजबूत महिलाओं की कभी सराहना नहीं की जाती और मुझे लगता है कि बात उनकी होती है जिनमें कोई बात होती है। जब उन्हें रणवीर शौरी के बयान के बारे में बताया गया कि वह नहीं मानते कि आप इस ट्रॉफी के लायक हैं, तो इसका जवाब उन्होंने अपने अंदाज में दिया। सना ने कहा, मुझे लगता है कि हर हारा हुआ प्लेयर यहीं बोलता है कि वो डिजर्विंग नहीं है। तो मुझे लगता है कि उनकी नजर में अगर मैं डिजर्विंग नहीं हूं तो ये उनके लिए अच्छा है, मेरे पास ट्रॉफी है।
सना ने ‘नागिन’ और उनके करेक्टर पर उठे सवालों पर कहा, मुझे अवसरवादी कहा गया। मेरा नाम नेजी और विशाल के साथ जोड़ा गया और ये बोला भी उसने जो घर के सबसे अनुभवी और घर में सबसे ज्यादा उम्र के थे। विशाल को कहा कि प्यार तो नहीं हो गया तुझे। लोगो ने बहुत कुछ कहा, लेकिन मेरा मानना है कि लोगों के पास कहने के लिए हमेशा कुछ न कुछ होगा। हां प्यार है, प्यार क्यों ना हो, प्यार का नाम ही दोस्ती है। बता दें कि सना ने नेजी और रणवीर शौरी को हराकर बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी और 25 लाख रुपए का इनाम अपने नाम किया है।
कहा- मुख्यमंत्री बनने की हसरत में हरियाणा में कांग्रेस हारी सीएम बनने के लिए जीतना…
शाम 5 बजे तक चलेंगी वोटिंग वोटिंग के बाद आएंगे नतीजे Haryana Sikh Gurdwara Management…
विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में धुंध का…
कई नामों का इस्तेमाल कर रहा था आरोपी Saif Attack Updaets, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…
Marco OTT Release: मलयालम भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मारको' इन दिनों दर्शकों के बीच…
पुलिस ने दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार बताया Telangana Road Accident, (आज समाज), हैदराबाद: तेलंगाना…